Chandigarh: पंजाब में शुरू होंगे 400 आम आदमी क्लिनिक, 27 जनवरी को इस जगह सीएम करेंगे उद्घाटन

Chandigarh: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्‍य के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। यहां पर 27 जनवरी को एक साथ 400 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर में करेंगे। इन क्‍लीनिक के शुरू होने के बाद राज्‍य में आम आदमी क्लीनिक की संख्‍या 500 हो जाएगी।

Aam Aadmi Clinic in Punjab

पंजाब में खुला एक आम आदमी क्लीनिक

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अमृतसर से मुख्‍यमंत्री करेंगे इन क्‍लीनिक का शुभारंभ
  • राज्‍य में 100 क्‍लीनिक पहले से ही कर रहे लोगों का इलाज
  • इन क्‍लीनिक के शुरू होने पर लोगों को घर के नजदीक मिलेगी हेल्‍थ सुविधा

Chandigarh: राज्‍य सरकार पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। पंजाब में दिल्‍ली के तर्ज पर 27 जनवरी को एक साथ 400 आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) शुरू किए जाएंगे। इसका उद्घाटना मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर में करेंगे। बता दें कि, पंजाब सरकार ने इस योजना के पहले चरण में बने बीते साल 15 अगस्‍त को 100 आम आदमी क्लीनिक शुरू कर चुकी है, अब 400 नए क्लीनिक शुरू होंगे। जिसके बाद राज्‍य में आम आदमी क्लीनिक की कुल संख्या 500 हो जाएगी। यह जानकारी राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को मोहाली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 27 जनवरी को अमृतसर में इन क्‍लीनिक का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वित्‍त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में इस समय स्वास्थ्य क्रांति आई हुई है। पंजाब की आप सरकार अपने वो सभी वादे पूरे कर रही है, जो उसने चुनाव में किया था। पंजाब के आम लोगों को इन मोहल्ला क्लीनिक से बहुत फायदा होगा। लोगों को अब प्राइवेट अस्‍पतालों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

तीन लाख से अधिक लोगों की हुई मुफ्त जांच स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने बताया कि, राज्‍य में पहले से चल रही 100 आम आदमी क्लीनिक से लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है। इन क्‍लीनिक में अब तक करीब दस लाख से ज्‍यादा लोग इलाज कराने पहुंचे हैं। इनमें से करीब तीन लाख लोगों की मुफ्त जांच करने के साथ मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। अब राज्‍य में 400 अतिरिक्‍त आम आदमी क्‍लीनिक खुलने के बाद हर नागरिक को उसके घर के नजदीक ही मेडिकल सुविधा मिल जाएगी। अब राज्‍य के लोगों को एक से दो किलोमीटर के दायरे में ही आम आदमी क्‍लीनिक की सुविधा मिल जाएगी। डॉ बलबीर ने कहा कि राज्‍य सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा और चिकित्सा शामिल है। लोगों को जब यह दोनों चीजें मुफृत में मिलेगी तो इसका सीधा लाभ हर व्‍यक्ति तक पहुंचेगा। इससे पंजाब के लोगों का जीवन स्तर काफी ऊंचा उठेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited