पंजाब में बड़ा हादसा, तरन तारन में अचानक ढही छत; मां-पिता समेत 3 बच्चों की मौत

पंजाब के तरन तारन मकान की छत ढहने से मलबे के नीचे दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके तीन नाबालिग बच्चे हैं।

Death

( फाइल फोटो)

तरन तारन: जिले में शनिवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे पंडोरी गोला गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मकान की स्थिति खराब थी और छत पर कुछ बेकार सामग्री रखी हुई थी जिसके वजन के कारण वह ढह गया।

सुबह सो रहा था परिवार

घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान गोबिंदा (40), उसकी पत्नी अमरजीत कौर (36), उनके तीन नाबालिग बच्चों गुरबाज सिंह (14), गुरलाल (17) बेटी एकम (15) के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह तड़के का समय होने के कारण पूरा परिवार सो रहा था। इसी दौरान अचानक छत ढह गई और पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और सभी को मलबे से निकालने का प्रयास करने लगे।

इससे पहले मलबा हटाया जाता सभी बुरी तरह घायल हो चुके थे। आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल लाया गया, जहां पहुंचते पहुंचते सभी की मृत्यु हो चुकी थी। फिलहाल, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited