Chandigarh Parking: चंडीगढ़ में 57 पार्किंग फ्री, इन सेक्टरों में अब मुफ्त में खड़ी करें गाड़ियां

Chandigarh Free Parking: शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। कई जगहों पर वाहन लगाने पर शुल्क नहीं देना पड़ेगा। लगभग 60 जगहों पर पार्किंग फ्री हो गई है। दरअसल, पार्किंग संचालित करने वाली एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। इस कारण अब इन जगहों पर पार्किंग का कोई किराया नहीं लगेगा। अब टेंडर निकालकर अगली एजेंसी का चयन होगा, तब उसके द्वारा शुल्क लिया जाएगा।

चंडीगढ़ में बना पार्किंग स्थल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जोन-2 के पार्किंग स्थलों का कॉन्ट्रैक्ट हो गया है समाप्त
  • सेक्टर 7, 8, 9, 17, 22 और सुखना लेक पर फ्री पार्किंग
  • जोन-2 की पार्किंग का भी कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च को हो जाएगा समाप्त


Chandigarh News: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को कुछ समय के लिए पार्किंग शुल्क से राहत मिली है। शहर के आधा दर्जन जगहों पर अब गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। गुरुवार को जोन-2 के लिए पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया। अब इस जोन के पार्किंग स्थल फ्री हो गए हैं। अगले तीन महीने तक इस जोन में गाड़ी खड़ी करने पर लोगों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। दरअसल, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर ही पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट किसी एजेंसी को दिया था।

संबंधित खबरें

लोगों को सेक्टर 7, 8, 9, 17, 22 और सुखना लेक पर गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क नहीं देना है। कुल 57 पार्किंग फ्री हो चुकी है। गौरतलब है कि शहर में नगर निगम की पेड पार्किंग में चार चक्का गाड़ियां खड़ी करने पर 14 रुपए और दो पहिया वाहन खड़ी करने पर 7 रुपए शुल्क लिए जाते हैं। 31 मार्च को जोन-2 की पार्किंग का भी कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है।

संबंधित खबरें

87 पार्किंग स्थल का हुआ था कॉन्ट्रैक्टनगर निगम ने कुल 87 पार्किंग स्थल का कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए किया था। निगम ने दो जोन में पार्किंग स्थलों को बांटा था। 2020 में कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी को दिया गया था। निगम ने तय किया था सेवा अच्छी मिलने पर कॉन्ट्रैक्ट 5 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। वहीं, 31 दिसंबर 2022 तक 6 करोड़ 76 लाख 81 हजार 928 रुपए लाइसेंस फीस और ब्याज एवं 6 लाख 18 हजार रुपए का चालान रकम जोन-2 के लाइसेंसी की पेंडिंग है।

संबंधित खबरें
End Of Feed