Bhiwani Accident: कार-ट्रक एक्सीडेंट में 5 दोस्तों की मौत, ट्रक क्लीनर ने भी तोड़ा दम
हरियाणा के भिवानी में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। आज सुबह भिवानी-बहल मार्ग पर गांव सेरला के नजदीक एक कार खडे़ ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। ट्रक के क्लीनर ने हादसे में जान गवां दी।
कार-ट्रक एक्सीडेंट में 6 मौतें
भिवानी: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों ने जान गवां दी। बताया जा रहा है कि भिवानी-बहल मार्ग पर गांव सेरला के नजदीक एक बलेनो कार खडे़ तूडे़ से भरे ट्रक में जा घुसी। इस बड़े हादसे में कार में सवार सभी पांच दोस्तों की मौत हो गई। इसके अलावा ट्रक चालक के सहायक की भी मौत हुई है।
चश्मदीदों के मुताबिक, यह हादसा तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुआ है। देर रात कार में सवार छह युवक गांव सेरला की तरफ से आ रहे थे और कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। इसी दौरान दूसरी गाड़ी को बचाने के चलते बलेनो कार अनियंत्रित हो गई और खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। बताते हैं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर का सहायक पीछे से रस्सियां ठीक कर रहा था। ऐसे में उसकी भी मौक पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में लाडियानाली गाँव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप, गांव इंदीवाली निवासी 22 वर्षीय रवी, नारनौंद के रहने वाले 30 वर्षीय जितेंद्र, बुडेड़ा गाँव निवासी 28 वर्षीय विकास और 27 साल के नसीब शामिल हैं। कैंटर के क्लीनर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शवों भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लाए गए हैं। फिलहाल, परिजन अस्पताल में पहुंचे हुए हैं।
बहल थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के अनुसार रात शेरला गाँव के पास कार-ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें कुल 6 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतकों की पहचान कर परिजनों को बुलाया गया है। लाडियावाली गाँव के सरपंच जितेन्द्र और ठेकेदार सुखबीर ने बताया कि ये सभी साथी बलेनो कार में अपने दोस्त से मिलने बहल गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited