Chandigarh: चंडीगढ़ के स्‍कूलों में होगा लोगों का इलाज, खुलने जा रहे हैं अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स

Chandigarh: चंडीगढ़ की हेल्थ सेवा अब और बेहर होने जा रही है। यहां के स्‍कूल के खाली पड़े भवनों में 7 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स खुलेंगे। शहर में 9 यूएचडब्‍ल्‍यूसी पहले से चल रहे हैं। इनके शुरू होने के बाद यूएचडब्‍ल्‍यूसी की संख्‍या 16 हो जाएगी। इनकी मदद से लोगों को अपने घर के नजदीक ही हेल्‍द सुविधा मिल सकेगी।

Chandigarh Health

चंडीगढ़ में खुला एक अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत खुल रहे ये सेंटर
  • पुराने गवर्नमेंट स्कूलों की खाली पड़े भवनों में खुलेंगे यूएचडब्‍ल्‍यूसी
  • सातों यूएचडब्‍ल्‍यूसी फरवरी माह से करने लगेंगे कार्य

Chandigarh: चंडीगढ़ की हेल्थ सेवाएं अब और भी बेहतर होने जा रही हैं। शहर के अलग अलग हिस्‍सों में 7 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (यूएचडब्‍ल्‍यूसी) खुलने जा रहे हैं। इन सेंटर्स की सबसे खास बात यह है कि इन्‍हें शहर के पुराने गवर्नमेंट स्कूलों की खाली पड़े भवनों में खोला जाएगा। इन भवनों से स्कूल को बीते साथ नई बिल्डिंग्स में शिफ्ट कर दिए गए है। जिसके बाद से ये खाली पड़े हैं। इप सभी यूएचडब्‍ल्‍यूसी को मक्खन माजरा, मनी माजरा, किशनगढ़, पलसौरा, सारंगपुर, रायपुर कलां और हल्लो माजरा के पुरानी स्कूल भवनों में खोल जाएगा। अधिकारियों के अनुसार ये सभी सेंटर्स फरवरी माह से कार्य करने लगेंगे।

बता दें कि इन सभी यूएचडब्‍ल्‍यूसी को आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत खोला जा रहा है। चंडीगढ़ में इस तरह के कुल 16 यूएचडब्‍ल्‍यूसी खोलने की मंजूरी मिली थी। इनमें से 9 यूएचडब्‍ल्‍यूसी बीते साल शुरू कर दिए गए थे। इस समय रायपुर खुर्द, खुड्‌डा लाहौरा, सेक्टर 44, सेक्टर 25, किशनगढ़, बडेहड़ी, इंदिरा कॉलोनी, पलसौरा और सेक्टर 52 के यूएचडब्‍ल्‍यूसी पूरी तरह से फंक्शनल हैं। अतधकारियों के अनुसार, इन हेल्‍थ सेंटर के शुरू होने के बाद लोगों को अपनी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए बड़े अस्पताल के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लोगों को घर के पास ही कई तरह की बीमारियों के इलाज और जांच की सुविधा मिल जाएगी।

हेल्‍थ सेंटर के लिए इसलिए चुना स्कूलों की बिल्डिंगचंडीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन सेंटर्स के लिए स्‍कूल भवनों को चुनने का कई कारण है। स्‍कूल के लिए बनें इन पुराने भवनों में बड़े क्लास रूम हैं। साथ ही यहां पर पर्याप्‍त हवा और रोशनी आती है। अधिकारियों के अनुसार इन भवनों के रैनोवेशन, पेंटिग्स, ड्रेनेज और सेनिटेशन के साथ रिपेअर वर्क जल्‍द शुरू किया जाएगा। इन यूएचडब्‍ल्‍यूसी में लोगों को प्रेग्नेंसी और चाइल्ड बर्थ से जुड़ी केयर, चाइल्ड एवं किशोर हेल्थ केयर, फैमिली प्लानिंग, गर्भ निरोधक, प्रजनन हेल्थ केयर, सामान्य संचारी रोग एवं सामान्य रोगों की आउट-पेशेंट केयर, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, प्रिवेंशन, कंट्रोल और प्रबंधन, टीबी और कुष्ठ रोग जैसे क्रोनिक संचारी रोगों की केयर के अलावा दांतों और आंखों से जुड़ी बीमारियों की केयर सुविधा मिल सकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited