Chandigarh: चंडीगढ़ में आएंगी 70 अतिरिक्‍त इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर मिलेगी सुविधा

Chandigarh: चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों की संख्‍या बढ़ने वाली है। यूटी प्रशासन सीईएसएल के तहत ही 70 ई बसें खरीदने जा रहा है। इसका प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। वहां से अप्रूवल मिलते ही बसों की खरीद शुरू हो जाएगी। इन बसों के आने से शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्‍या 80 से बढ़कर 150 हो जाएगी।

Electric Buses in Chandigarh

चंडीगढ़ में आएंगी 70 इलेक्ट्रिक बसें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ में अभी चल रही हैं 80 इलेक्ट्रिक बसों
  • यूटी प्रशासन सीईएसएल के तहत खरीदेगा 70 ई बसें
  • 270 डीजल बसों को बदला जा रहा है सीएनजी में

Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों को इलेक्ट्रिक बसों का सफर रास आने लगा है। शहर में अभी चल रही 80 इलेक्ट्रिक बसों में हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है। इन बसों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इन इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को डबल करने जा रहा है। ई- बसों की मांग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने केंद्र को एक प्रस्‍ताव भेजा है। जिसमें 70 अतिरिक्‍त इलेक्ट्रिक बसें मांगी गई है। इन बसों के आ जाने से चंडीगढ़ में ई-बसों का बेड़ा 80 से बढ़कर 150 हो जाएगी। ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जल्‍द ही बसों को खरीदने का अप्रूवल मिल जाएगा।

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक अधिकारियों ने बताया कि, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) इस साल नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत बस खरीदने जा रहा है। इसके लिए विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रस्ताव के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सीईएसएल एकसाथ हजारों बसें खरीदता है, इसलिए बसें सस्‍ती दरों में मिल जाती हैं। इस वजह से चंडीगढ़ भी इस बार सीईएसएल के तहत ही 70 बसें खरीदने जा रहा है। इन बसों को शहर में डीजल से चलने वाली बसों की जगह पर चलाई जाएंगी। शहर के सभी रूट पर 3-3 ई बसों को चलाया जाएगा।

लंबे रूट के लिए भी आ रही है 20 नई एसी बसें सिटी के साथ चंडीगढ़ से दूसरे राज्‍यों में जाने वाली लांग रूट की बसों की सर्विस में सुधार करने की भी प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों के अनुसार मार्च माह में 20 नई हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बसें आ रही हैं। इन बसों को खरीदने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इन बसों के आने के बाद कुछ और नए रूट पर बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने अपनी 270 डीजल बसों को सीएनजी में बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए एक कंपनी को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। अगले सप्‍ताह से डीजल बसों को सीएनजी में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन बसों को भी लंबे रूट पर चलाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, डीजल बसों की जगह ले रही इन इलेक्ट्रिक और सीएनजी इलेक्ट्रिक बसों से शहर के पर्यावरण को काफी लाभ हुआ है। जीरो एमिशन कार्बन उत्सजर्न की वजह से शहर की हवा को साफ रखने में मदद मिल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited