Punjab News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मान सरकार ने चार प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

7th pay commission : पंजाब में कई कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी कर संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।



महंगाई भत्‍ता बढ़ा। (सांकेतिक फोटो)

7th pay commission : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। यह वृद्धि दिसंबर से लागू होगी। पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ यहां एक बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया। मुलाकात के दौरान मान ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की।

सीएम ने दी जानकारी

भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ''आज पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा सेवा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। यह बताते हुए खुशी है कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं... डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।'' बैठक के बाद पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाकी आठ फीसदी डीए भी जल्द दिया जाएगा। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे। पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था, जो आठ नवंबर से शुरू हुई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।

लंबित मांग हुई पूरी

पंजाब में कई कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी कर संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके बाद पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था।
End Of Feed