मोहाली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से मचा हड़कंप; CM भगवंत मान ने जताया दुख

Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत के अंदर कितने लोग मौजूद थे? अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो चुका है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।

मोहाली में इमारत ढही

Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत के अंदर लगभग 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत ढहने के तत्काल बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो चुका है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। बता दें कि राहत एवं बचाव अभियान में एनडीआरएफ कर्मियों के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। अभी इसका कोई अनुमान नहीं है कि वहां पर कितने लोग फंसे हैं। एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों को मौके पर हैं। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।

End Of Feed