मोहाली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से मचा हड़कंप; CM भगवंत मान ने जताया दुख
Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत के अंदर कितने लोग मौजूद थे? अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो चुका है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
मोहाली में इमारत ढही
Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत के अंदर लगभग 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत ढहने के तत्काल बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो चुका है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। बता दें कि राहत एवं बचाव अभियान में एनडीआरएफ कर्मियों के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। अभी इसका कोई अनुमान नहीं है कि वहां पर कितने लोग फंसे हैं। एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों को मौके पर हैं। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: किसानों ने 30 दिसबंर को बुलाया 'पंजाब बंद'; 3 घंटे तक चला 'रेल रोको प्रदर्शन'
CM मान ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के ढहने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं।"
इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो। हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
एनडीआरएफ के कर्मी ने एक महिला को मलबे से बाहर निकाला है जिसे स्ट्रेचर की मदद से एंबुलेंस तक लाया गया। फिलहाल मलबा हटाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है।
कैसे गिरी बहुमंजिला इमारत?
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इमारत ढहने पर तेज आवाज सुनाई दी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पास के इलाके में बेसमेंट खोदे जाने के बाद इमारत ढह गई। आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कांग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। सिंह ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बचाव अभियान जोरों पर है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा ? CM फडणवीस ने खुद किया खुलासा
आज का मौसम, 21 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: दिल्ली में फिर शुरू शीतलहर का कहर, एमपी-झारखंड में कोहरे का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
बिहार में बदमाशों की शामत, फरार अरोपियों के खिलाफ पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
गाजियाबाद में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई, संजय सूरी की नौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
प्रयागराज में आस्था और आधुनिकता का संगम, डोम सिटी में हर समय पर्यटक ले सकेंगे महाकुंभ का भव्य नजारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited