चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव: अभिनेता तुषार कपूर बांधेंगे समा, शाम-ए-गजल से शाम होगी रंगीन

चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव में इस बार अभिनेता तुषार कपूर शिरकत करेंगे। सुखना लेक क्लब में आयोजित होने वाले लिट फेस्ट लिटराटी 2024 का मुख्य आयोजन 23 और 24 नवंबर को होगा।

Chandigarh Sahitya Mahotsav 2024

चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव 2024

Chandigarh Sahitya Mahotsav 2024: चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक यहां सुखना लेक क्लब में होगा। फेस्ट की डायरेक्टर सुमिता मिश्रा ने बताया कि फेस्ट में अभिनेता तुषार कपूर भी शिरकत करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। सुखना लेक क्लब में आयोजित होने वाले लिट फेस्ट लिटराटी 2024 का मुख्य आयोजन 23 और 24 नवंबर को होगा। उससे पहले 22 नवंबर को शाम-ए-गजल के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। आयोजन के दूसरे दिन 23 नवंबर को संगीत जगत के जाने-माने कलाकार पंडित सुभाष बोस अपनी प्रस्तुति देंगे।

किताब का होगा विमोच

सुमिता मिश्रा ने बताया कि 23 नवंबर को स्वर्गीय रतन टाटा की जीवनी का विमोचन और उनके जीवन के विविध आयामों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड पर लिखी गई किताब का भी विमोचन किया जाएगा और वहां भारतीय सेना की बहादुरी से जुड़े किस्सों पर सेवा के उच्च अधिकारी चर्चा करेंगे। इसके साथ पंजाब के युवा कवियों की रचनाओं पर भी चर्चा होगी। लिट फेस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता तुषार कपूर भी शिरकत करेंगे और फेस्ट में अपने अनुभव साझा करेंगे। लिटराटी के अंतिम दिन 24 नवंबर को लेखक सुरजीत पाठक को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यही नहीं, फेस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी के लेखन पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा होगी। इसके साथ देश की साझा संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब, खान पान और रहन-सहन पर भी चर्चा होगी।

ये हैं तुषार कपूर की फिल्में

इस बीच, तुषार कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने धर्मांशु परमार उर्फ मोंटी के निर्देशन में बनी तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘थोली प्रेमा’ के रीमेक ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेत्री करीना कपूर थीं। कपूर ने ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘ये दिल’ ‘गायब’ के साथ ‘खाकी’, ‘क्या कूल हैं हम’ ‘गोलमाल’ ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्में की। इसके साथ तुषार कपूर ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में भी काम कर चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited