Chandigarh: बंटी हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, इसलिए की गई हत्‍या, चार आरोपित गिरफ्तार

Chandigarh: गांव बड़माजरा में करीब तीन महीने पहले हुए बंटी हत्‍याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्‍या पैसों के लेनदेन के कारण की गई थी। मृतक खुद भी बदमाश था और उस पर कई मामले दर्ज थे। वह हत्‍या के 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।

बंटी हत्‍याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आपसी लेनदेन में आरोपियों ने की थी बंटी की हत्‍या
  • पुलिस को काली गैंगस्टर के बारे में नहीं मिला कोई सबूत
  • चारों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया रिमांड पर

Chandigarh: चंडीगढ़ के गांव बड़माजरा में करीब तीन महीने पहले कार के अंदर हुए बंटी की हत्‍या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्‍या के कारणों का खुलासा करते हुए हत्‍या के आरोप में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों की पहचान सुरेश, विकास, गुलशन और पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। बता दें कि, पुलिस ने हत्‍या के इस मामले में हमले के कुछ दिन बाद ही एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाकि आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, अगस्‍त माह में गांव बड़माजरा के पास बंटी शर्मा की कुछ अज्ञात हमलवारों ने तेज हथियारों से हमला बोलकर हत्‍या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, मृतक बंटी खुद भी बदमाश था और उस पर कई मामले दर्ज थे। हत्‍या से करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। हत्‍या के इस मामले में मृतक बंटी की बहन ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के शार्प शूटर काली गैंगस्टर पर हत्‍या कराने का आरोप लगाया था। बहन ने पुलिस को कई ऐसे फोन कॉल ऑडियो रिकॉर्ड भी सौंपे थे, जिसमें खुद को काली गैंगस्टर बताकर व्‍यक्ति परिजनों को फोन पर धमकाते सुना जा सकता है। सरेआम हुई इस हत्‍या के बाद दहशत फैल गई थी।

संबंधित खबरें

बंटी नहीं दे रहा था आरोपियों के पैसे

संबंधित खबरें
End Of Feed