पंजाब में 21 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, अमृतपाल को लेकर माहौल गर्म

अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद पंजाब सरकार अलर्ट है और एहतियातन राज्य सरकार ने यहां मोबाइल इंटरनेट पर एक दिन की पाबंद लगाने का फैसला लिया है।

पंजाब में 21 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट बंद

Mobile Internet Services Suspended in Punjab: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई के मद्देनजर पंजाब में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने 21 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। अमृतपाल को लेकर गर्म माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

संबंधित खबरें

पंजाब सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग ने कहा कि जनता के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 21 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। उसे गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है साथ ही उसके फरार होने की भी खबर उड़ी हुई है। इस मामले में 'वारिस पंजाब दे' की ओर से बड़ा दावा किया गया है। संगठन के कानूनी सलाहकार इमान सिंह खारा ने दावा किया है कि शाहकोट पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके फर्जी एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed