मान के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित, अशांति फैलाने वाले आज भागते फिर रहे- बोले कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल

पंजाब में इन दिनों खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष मान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रहा है, वहीं मान सरकार का कहना है कि वो किसी भी ऐसे असामाजिक तत्व को पनपने नहीं देगी, जो पंजाब में शांति को भंग करना चाहता हो।

पंजाब का भाईचारा और साँझ हमारी प्राथमिकता- मंत्री कुलदीप धालीवाल

पंजाब में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर माहौल गर्म है। आप सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर से सोमवार को स्पष्ट कर दिया है कि जो भी पंजाब का माहौल बिगाड़ने या पंजाब को विकास की राह से भटकाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की प्रेस कांफ्रेंस

संबंधित खबरें

सोमवार को पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि उनके पास लगातार पंजाब और विदेशों से लोगों के फोन आ रहे हैं। वे लोग असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मान सरकार की सराहना करते रहे हैं। उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इतना बड़ा कदम उठाने के लिए भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार की तारीफ की और कहा कि इससे साबित होता है कि मान सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है। पंजाब में किसी भी असामाजिक तत्व को पनपने नहीं दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed