Amritpal Singh : अमृतपाल के मोगा में छिपे होने की आशंका, पुलिस के रडार पर पत्नी और परिवार के बैंक खाते

Amritpal Singh : अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लागू होने और लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस की एक टीम बुधवार को अमृतसर में अमृतपाल के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। अब पुलिस की अमृतपाल के परिजनों के बैंक खातों पर नजर है। इसमें उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है।

Amritpal Singh : फरार चल रहे अमतृपाल सिंह के मोगा में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है अमृतपाल मोगा जिले में छिपा हो सकता है। इस आसंका के बाद मोगा में सर्च अभियान चलाया गया जिसको लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है । पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। इस बीच अमृतपाल के घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने 5 गाड़ियों समेत वाकी टॉकी और बुलेट प्रूफ जैकेट जब्त किए है। अब तक अमृतपाल के कुल 154 साथी गिरफ्तार हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

जिस बाइक से भागा था अमृतपाल, बरामदइस बीच जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह जिस प्लैटिना बाइक से भागा था, उसे बरामद कर लिया गया है। जालंधर पुलिस ने 45 किमी दूर दारापुर क्षेत्र में नहर किनारे से लावारिस हालत में बाइक बरामद की है। होशियारपुर से ब्रेजा कार बरामद हुई है। अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

अमृतपाल के परिजनों के बैंक खातों पर नजरअमृतपाल के खिलाफ एनएसए लागू होने और लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस की एक टीम बुधवार को अमृतसर में अमृतपाल के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। अब पुलिस की अमृतपाल के परिजनों के बैंक खातों पर नजर है। इसमें उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है। वहीं, कांग्रेस ने पूछा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे फरार हो गया। इस बीच, बठिंडा में अमृतपाल के 70 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed