Amritsar Howrah Mail: अमृतसर-हावड़ा मेल में में धमाका, 4 यात्री घायल; लोगों ने कूदकर बचाई जान
पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में धमाका हो गया। धमाका अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ। धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ।
पटाखों के कारण अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका हुआ धमाका
Amritsar Howrah Mail: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में धमाका हो गया। धमाका अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ। धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ। धमाके की आवाज सुनकर चलती ट्रेन से करीब 20 यात्री कूद गए। इनमें से 4 यात्री घायल हो गए।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों की पहचान भोजपुर पीरू बिहार के निवासी अजय कुमार तथा उसकी पत्नी संगीता कुमारी, उत्तर प्रदेश के आशुतोष पाल तथा नवादा बाजार बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई हैं। घायलो को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जीआरपी व आरपीएफ (RPF) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बिहार संपर्क क्रांति में बम की अफवाह, गोंडा में 3 घंटे तक रुकी रही ट्रेन, लोगों में मची अफरा-तफरी
घबराये लोगों ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग
धमाका सुनकर चलती ट्रेन से कूदे आशुतोष पाल के भाई राकेश पाल ने बताया कि वह सो रहे थे तथा अचानक धमाका हुआ। इससे वह डर गए और चलती ट्रेन से कूद गए। अजय तथा उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। वह फगवाड़ा स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। आशुतोष ने बताया कि वह अमृतसर स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे। घायल सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने हावड़ा मेल जालंधर स्टेशन से पकड़ी थी। ट्रेन में लगभग 10.30 बजे धमाका हुआ तथा 11 बजे ट्रेन रवाना हो गई। जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि सभी घायल यात्री ठीक हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन में एक बाल्टी पड़ी थी जिसमें पटाखे थे। उसे अचानक आग लग गई और धमाका हुआ। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी किस यात्री की थी। पुलिस जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Delhi-Dehradun Expressway पर यहां फर्राटा भर रही गाड़ियां, आपने अभी तक इस पर सफर नहीं किया तो आज ही करें
Bareilly Accident: बरेली में कोहरे का कहर, सात वाहनों की आपस में टक्कर, हादसे में 26 लोग घायल
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर IRCTC की तैयारी तेज, प्रयागराज में होगा टेंट सिटी का विकास
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited