Arvind Kejriwal : 'मुझे फांसी पर लटका देना...' पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने क्‍यों दिया ये बयान

Arvind Kejriwal : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में मोहल्‍ला क्‍लीनिक के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। यहां पर उन्‍होंने पंजाब सरकार की तारीफ की और उनके द्वारा पंजाब में किए गए कामों को गिनाया।

पंजाब में सभा के दौरान बोलते केजरीवाल।

Arvind Kejriwal : पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने 'शुक्रवार को 580वें मोहल्‍ला क्‍लीनिक का फीता काटा। इस दौरान उनके साथ में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा क‍ि साफ सुथरा इलाज और एयरकंडीशन मोहल्ला क्लीनिक के बारे में शायद ही पंजाब में किसी ने सोचा होगा। वे बोले कि दिल्‍ली में पांच सौ क्‍लीनिक बनाने में हमें पांच साल लग गए, लेकिन पंजाब ने तो इतनी जल्दी 580 मोहल्‍ला क्‍लीनिक बना दिए। दिल्‍ली सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि अगर केजरीवाल पर एक पैसे का भी भ्रष्‍टाचार साबित हो जाए तो चौराहे पर फांसी दे देना, लेकिन नौटंकी करना बंद कर दें।
संबंधित खबरें

अब पहले की तरह नहीं होती लूट

संबंधित खबरें
पंजाब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्‍होंने कहा कि अब पंजाब में पहले की तरह लूट नहीं होती। हमने फ्री बिजली की वादा किया था उसे पूरा किया, हमने रोजागर देने का वादा किया था उसे भी पूरा किया और अब इतने मोहल्‍ला क्‍नीनिक बना दिए। पंजाब पहुंचे केजरीवाल ने जनता से थोड़ा समय और मांगते हुए कहा कि सभी सिविल अस्पताल की सूरत बदल देंगे। गरीब और अमीर सभी का इलाज पंजाब में मुफ्त में किया जाएगा। वहीं, रोजगार के मुद्दे पर भी उन्‍होंने अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा क‍ि अगले डेढ़ साल में यहां पर ढाई लाख लोगों को रोजगार दिए जाएंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed