Arvind Kejriwal : 'मुझे फांसी पर लटका देना...' पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने क्यों दिया ये बयान
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पर उन्होंने पंजाब सरकार की तारीफ की और उनके द्वारा पंजाब में किए गए कामों को गिनाया।
पंजाब में सभा के दौरान बोलते केजरीवाल।
Arvind Kejriwal : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'शुक्रवार को 580वें मोहल्ला क्लीनिक का फीता काटा। इस दौरान उनके साथ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साफ सुथरा इलाज और एयरकंडीशन मोहल्ला क्लीनिक के बारे में शायद ही पंजाब में किसी ने सोचा होगा। वे बोले कि दिल्ली में पांच सौ क्लीनिक बनाने में हमें पांच साल लग गए, लेकिन पंजाब ने तो इतनी जल्दी 580 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। दिल्ली सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार साबित हो जाए तो चौराहे पर फांसी दे देना, लेकिन नौटंकी करना बंद कर दें। संबंधित खबरें
अब पहले की तरह नहीं होती लूट
पंजाब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में पहले की तरह लूट नहीं होती। हमने फ्री बिजली की वादा किया था उसे पूरा किया, हमने रोजागर देने का वादा किया था उसे भी पूरा किया और अब इतने मोहल्ला क्नीनिक बना दिए। पंजाब पहुंचे केजरीवाल ने जनता से थोड़ा समय और मांगते हुए कहा कि सभी सिविल अस्पताल की सूरत बदल देंगे। गरीब और अमीर सभी का इलाज पंजाब में मुफ्त में किया जाएगा। वहीं, रोजगार के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा कि अगले डेढ़ साल में यहां पर ढाई लाख लोगों को रोजगार दिए जाएंगे। संबंधित खबरें
ईडी-सीबीआई का भी किया जिक्र
मोहल्ला क्नीनिक का उद्घाटन करने के लिए पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि, आम आदमी पार्टी को तीसरी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बनता देख बाकी दल घबरा गए हैं। इसीलिए सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। दिल्ली सीएम ने कहा कि सत्येंद्र और मनीष ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया, लेकिन फिर भी उनके घर पर छापे मारे गए, बैंक लॉकर खंगाले गए और उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी...अब मेरे पीछे लगे हैं। संबंधित खबरें
फांसी पर लटकाने की कही बात
केजरीवाले ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मुझसे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीबीआई ने साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की, लेकिन कुछ नहीं मिला। आगे वे बोले कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचार है तो कोई ईमानदार नहीं और जिस दिन केजरीवाल पर एक पैसे का भ्रष्टाचार साबित हो जाए तो चौराहे पर फांसी दे देना। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited