पंजाब में नशे के कारोबार पर भड़के केजरीवाल; बोले- किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब में नशे के खिलाफ जंग शुरू कर दी गई है। कई लोग मुझे बता रहे हैं कि पिछले 20 दिनों में राज्य में कुछ चमत्कारी बदलाव हो रहे हैं। भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ कई कदम उठाए गए हैं।'

Arvind Kejriwal in Punjab

केजरीवाल ने ड्रग्स के कारोबार को लेकर किया बड़ा दावा।

Arvind Kejriwal on Drug: कांग्रेस और अकाली नेताओं पर पंजाब में मादक पदार्थ माफियाओं और गैंगस्टरों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आप सरकार ने मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है और जो कोई भी इसकी तस्करी में संलिप्त पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

केजरीवाल ने ड्रग्स के कारोबार को लेकर किया ये बड़ा दावा

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राज्य में मादक पदार्थों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रामक अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल कुछ बड़े राजनीतिक नेताओं को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा। लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपुचनाव होना है। आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया है।

20 दिनों में भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ कई कदम उठाए गए

केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब में नशे के खिलाफ जंग शुरू कर दी गई है। कई लोग मुझे बता रहे हैं कि पिछले 20 दिनों में राज्य में कुछ चमत्कारी बदलाव हो रहे हैं। भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ कई कदम उठाए गए हैं।' उन्होंने कहा, 'यह तो सिर्फ ट्रेलर है... राज्य को 'रंगला पंजाब' बनाने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे।' विपक्षी दलों पर मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनके (विपक्ष के) बड़े नेता इसमें शामिल हैं और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आप आने वाले दिनों में बड़े नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होते देखेंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अकाली दोनों ही पार्टी के नेता मादक पदार्थ माफिया और गैंगस्टरों को संरक्षण देते हैं, जबकि आप के किसी भी मंत्री पर किसी गैंगस्टर या मादक पदार्थ माफिया को संरक्षण देने का आरोप नहीं लगा है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब से मादक पदार्थ विरोधी अभियान शुरू हुआ है, पाकिस्तान बौखला गया है। अब ड्रोन से गिराए गए मादक पदार्थों को उठाने वाला कोई नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited