Best Markets in Chandigarh for Valentine Shopping: चंडीगढ़ में वैलेंटाइन शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर करें यह प्लेसेस, दिल हो जाएगा खुश

Best Markets in Chandigarh for Valentine Shopping: कलरफुल गार्डन और खूबसूरत झीलों के कारण चंडीगढ़ को देश के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। यहां पर घूमने के अलावा आप जमकर शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां के मार्केट में आप वैलेंटाइन डे की शॉपिंग काफी कम कीमत में कर सकते हैं। इन जगहों पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा।

चंडीगढ़ के मार्केट में करें जमकर शॉपिंग

मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ का शॉपिंग प्‍लाजा यूनिक गिफ्ट आइटम के लिए फेमस
  • पालिका बाजार में करें सस्‍ते में बैग भरकर शॉपिंग
  • रेहरी मार्केट पंजाबी ट्रेडीशन के शॉपिंग के शॉपिंग के लिए फेमस


Best Markets in Chandigarh for Valentine Shopping: चंडीगढ़ शहर की गिनती देश के सबसे खूबसूरत शहरों में होती है। यहां पर आपको कई कलरफुल और नेचुरल गार्डन से लेकर खूबसूरत झील तक देखने को मिल जाएगा। यह शहर अपनी खूबसूरती के कारण जहां पर्यटकों को लुभाती है, वहीं यहां के मार्केट भी शॉपिंग के लिए फेमस हैं। यहां पर आप को शॉपिंग के लिए कई मॉल्स से लेकर स्ट्रीट मार्केट तक मिल जाएंगे। जहां पर आपको ब्रांडेड आइटम्स से लेकर चीप आइटम आसानी से मिल जाएगा। अगर आप इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर के साथ खूब सारी शॉपिंग का प्‍लान कर रहे हैं तो चंडीगढ़ की इन बेहतरीन शॉपिंग प्लेसेस पर आ सकते हैं।

संबंधित खबरें

शॉपिंग प्लाजा, सेक्टर 17सेक्टर 17 में स्थित शॉपिंग प्लाजा चंडीगढ़ के बेहतरीन शॉपिंग प्लेसेस में से एक है। यहां पर आप फैशनेबल कपड़ों के अलावा फुटवियर और हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट आइटम्स तक खरीद सकते हैं। यहां पर कई बड़े ब्रांड के स्टोर्स और इंटरनेशनल आउटलेट मौजूद है। जहां पर जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। इस समय यह जगह वैलेंटाइन शॉपिंग के लिए सज चुका है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक यूनिक गिफ्ट आइटम मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

पालिका बाजारसेक्‍टर 19 में स्थित पालिका बाजार भी शॉपिंग के लिए चंडीगढ़ के सबसे पॉपुलर मार्केट में से एक है। यहां पर चंडीगढ़ के अलावा दूसरे राज्‍य के लोग भी शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यह बाजार काफी सस्ता है और अगर आप कम बजट में शॉपिंग करना चाहते हैं तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। यहां पर आप कपड़ों से लेकर फुटवियर, गिफ्ट और मेकअप प्रॉडक्ट्स की जमकर खरीददारी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed