Places to Visit in Chandigarh: चंडीगढ़ के इन 5 फेमस टूरिस्ट प्लेस पर घूमने का मौका कभी न गवाएं, हॉलीडे बन जाएंगे हैप्पी

Best Places to Visit in Chandigarh:चंडीगढ़ को देश की सबसे खूबसूरत सिटी में गिना जाता है। इस शहर को इसकी खूबसूरती हरियाली और यहां के गार्डन व पार्कों से मिलती है। चंडीगढ़ में कई ऐसे फेमस टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं, जहां पर परिवार व दोस्‍तों के साथ हॉलीडे मनाया जा सकता है। यहां हम ऐसे ही पांच बेस्‍ट टूरिस्‍ट स्‍पॉट की जानकारी दे रहे हैं।

रॉक गार्डन है घूमने के लिए शानदार जगह

मुख्य बातें
  • हरियाली और गार्डन की खूबसूरती चंडीगढ़ को बनाती है ब्‍यूटीफुल
  • चंडीगढ़ के रॉक गार्डन ओर रोज गार्डन की है पूरे विश्‍व में पहचान
  • सुखना लेक से चंडीगढ़ को मिलती है पूरे देश में खास पहचान

Best Places to Visit in Chandigarh: चंडीगढ़ को ब्यूटीफुल सिटी भी कहा जाता है। यह शहर अपनी हरियाली और खूबसूरती के कारण पूरे देश में अगल पहचान रखता है। देश के पहली प्लांड सिटी चंडीगढ़ में हर चीज व्यवस्थित नजर आती है। इस शहर को सबसे अलग पहचान यहां के पार्क और गार्डन देते हैं। यहां पर्यटकों के लिए घूमने के लिए कई ऐसे टूरिस्ट प्‍लेस हैं, जहां पहुंचते ही आपका दिल खुशी से भर जाएगा। यहां हम आपको चंडीगढ़ की पांच ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमकर अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।

राक गार्डन

अगर आप इन छुटि्टयों में चंडीगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो शहर के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पाट में से एक रॉक गार्डन जरूर जाएं। दुनिया के सबसे ज्‍यादा फेमस गार्डंस में शुमार यह 40 एकड़ में फैला है। इसे देश के मशहूर रॉक आर्टिस्‍ट नेकचंद ने वेस्‍ट मैटीरियल से तैयार किया है। रॉक गार्डन में बनी मूर्तियों, मंदिरों, महलों आदि को देखकर आप अचरज में पड़ जाएंगे। इस गार्डन में वाटरफॉल, पूल और 14 घूमावदार रास्ते बने हैं जो नवीनता और कल्पनाशीलता को दर्शाते हैं। गार्डन में झरनों और जलकुंड के अलावा ओपन एयर थियेटर भी बना है। इस गार्डन में घर के बेकार समानों से मूर्तियां बनाई गई हैं। रॉक गार्डन हर दिन सुबह 9 बजे खुल जाता है। यहां पर 40 रुपये एंट्री टिकट है।

सुखना लेक

सुखना झील चंडीगढ़ की पहचान है। लगभग 3 किमी में फैली इस झील में लोग बोटिंग का मचा लेने आते हैं। यहां से शिवालिक की पहाड़ियां बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। झील में बोटिंग के साथ शिकारे का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर खाने पीने के लिए कई बड़े ब्रांड के रेस्टोरेंट भी है। झील के साथ फॉरेस्ट एरिया लगता है जहां पर आप ट्रैकिंग और साइकिलिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां पर दिनभर टूरिस्ट का तांता लगा रहता है।

End Of Feed