Best Places to Visit in Chandigarh: चंडीगढ़ की शान है सुखना लेक, फैमली के साथ इस बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान

Best Places to Visit in Chandigarh: शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित सुखना लेक को शहर का दिल भी कहा जाता है। 3 किलोमीटर वर्ग में फैली इस खूबसूरत लेक को सुखना चोइ को बांधकर 1958 में बनाया गया था। यहां पर हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां आप स्कीइंग और सर्फिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

चंडीगढ़ का सुखना लेक

मुख्य बातें
  • सुखना लेक को कहा जाता है शहर का दिल
  • शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है यह लेक
  • लेक की खूबसूरती देखने के लिए हमेशा लगी रहती पर्यटकों की भीड़

Best Places to Visit in Chandigarh 2023 : चंडीगढ़ को ब्‍यूटीफुल सिटी कहा जाता है। इस शहर की गिनती देश के सबसे खूबसूरत शहरों में होती है। टूरिज्‍म की दृष्टि से भी यह शहर काफी खूबसूरत है। यहां पर परिवार और दोस्‍तों के साथ घूमने के लिए रॉक गार्डन से लेकर पिंजौर गार्डन, रोज गार्डन जैसी बहुत-सी शानदार जगहें हैं, लेकिन चंडीगढ़ की शान है ‘सुखना लेक’। शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित सुखना लेक को शहर का दिल भी कहा जाता है। 3 किलोमीटर वर्ग में फैली इस खूबसूरत लेक को सुखना चोइ को बांधकर 1958 में बनाया गया था। यहां पहुंचते ही लोग पहाड़ों की लंबी श्रृंखला के बीच स्थित सुखना लेख को देख मंत्रमुग्‍ध हो जाते हैं। यहां पर हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। अगर कभी चंडीगढ़ घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो सुखना लेक को घूमना बिल्कुल मिस न करें। यहां पर आप बोटिंग से लेकर शिकारा राइड तक का मजा ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

सुखना लेक का ‘सुसाइड टॉवर’सुखना लेक पर एक टॉवर स्थित है, जिसे ‘सुसाइड टॉवर’ भी कहा जाता है। वैसे तो इस टॉवर का इस्तेमाल सुखना लेक में पानी के लेवल को मापने के लिए किया जाता है, लेकिन कई साल पहले यहां घूमने आने वाले लोग इस टॉवर से सुखना लेक में कूद कर सुसाइड कर लेते थे। जिसकी वजह से इस ‘सुसाइड टॉवर’ कहा जाने लगा। बाद में इसकी सीढ़ियों को बंद कर दिया गया।

संबंधित खबरें

सुखना लेक का पीपल का पेड़अगर आप सोच रहे हैं कि सुखना लेक पर स्थित पीपल का पेड़ इतना खास क्‍यों है, तो बता दें कि यह चंडीगढ़ का सबसे पुराना पेड़ है। यह पेड़ शहर का धरोहर है। माना जाता है कि यह पेड़ यहां पर तब से है, जब चंडीगढ़ का नाम भी नहीं था।

संबंधित खबरें
End Of Feed