पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी के बाहर धमाका, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
Gurdaspur Blast: पंजाब के गुरदासपुर जिले में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर बुधवार रात कथित तौर पर विस्फोट हुआ। राज्य पुलिस ने "विस्फोट" की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को इसकी जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम बुधवार की घटना की जांच के लिए बख्शीवाल पुलिस चौकी पहुंची।
गुरदासपुर में पुलिस चौकी के बाहर धमाका
Gurdaspur Blast: पंजाब के गुरदासपुर जिले में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर बुधवार रात कथित तौर पर विस्फोट हुआ। राज्य पुलिस ने "विस्फोट" की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को इसकी जांच शुरू की। पंजाब में इस सप्ताह विस्फोट की यह दूसरी, जबकि इस महीने में तीसरी घटना है।
जांच में जुटे अधिकारी
पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम बुधवार की घटना की जांच के लिए बख्शीवाल पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट की खबर के बारे में पूछे जाने पर कलानौर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गुरविंदर सिंह ने कहा, "हमें सूचना मिली थी। हमने जांच शुरू कर दी है।"
उन्होंने कहा कि एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) की टीम मौके पर मौजूद है। एफएसएल टीम की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तव में क्या हुआ। पुलिस ने बताया कि चौकी के बाहर एक हिस्से के जलने के निशान थे, लेकिन किसी ने भी विस्फोट की आवाज नहीं सुनी थी।
यह भी पढ़ें: किसानों ने 30 दिसबंर को बुलाया 'पंजाब बंद'; 3 घंटे तक चला 'रेल रोको प्रदर्शन'
दो सप्ताह से बंद है चौकी
उन्होंने बताया कि बख्शीवाल पुलिस चौकी पिछले दो सप्ताह से बंद पड़ी है। इससे पहले, मंगलवार को अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस थाने में विस्फोट हुआ था। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।
इस्लामाबाद पुलिस थाने की घटना नवांशहर में एक पुलिस चौकी पर हथगोला फेंके जाने के एक पखवाड़े बाद हुई थी। दो दिसंबर को कुछ लोगों ने नवांशहर के काठगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में आसरों पुलिस चौकी पर एक हथगोला फेंका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस थाना मामले में तड़के विस्फोट की आवाज सुनी गई थी।
सख्त कार्रवाई का आदेश
शुरुआत में अमृतसर पुलिस ने दावा किया था कि थाना परिसर में कोई विस्फोट नहीं हुआ है। हालांकि, शाम को एक आधिकारिक बयान में पंजाब पुलिस ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस थाने पर "हमले के मद्देनजर" पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शहर का दौरा किया और साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान की मौत, पटियाला में चल रहा था इलाज
बयान के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद यादव ने अमृतसर का दौरा किया। चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीजीपी ने "हमले" के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के वास्ते तकनीकी और खुफिया तंत्र, दोनों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited