Chandigarh: हैरान करने वाली घटना, अंगडाई लेते समय मुड़ गए बॉडी बिल्डर के दोनों हाथ, जमीन पर गिरते ही मौत

Chandigarh: चंडीगढ के डडू माजरा में अंगड़ाई लेते हुए गिरकर एक युवा बॉडी बिल्डर की मौत हो गई। घटना के समय मृतक अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था। इस दौरान अंगड़ाई लेने के लिए अपने हाथों को पीछे मोड़ा तो जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

body builder death

अंगडाई लेते समय बॉडी बिल्डर की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • घटना के समय मृतक अपने दोस्‍तों के साथ कर रहा था बातचीत
  • अंगड़ाई लेते समय युवक गिरा जमीन पर तो दोस्‍त समझते रहे मजाक
  • हार्ट अटैक से मौत की आशंका, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

Chandigarh: वर्कआउट करते हुए या अन्‍य किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करने समय होने वाली मौत की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अब ऐसा ही हैरान करने वाला एक मामला चंडीगढ के डडू माजरा में सामने आया है। यहां पर सिर्फ अंगड़ाई लेते हुए एक युवा बॉडी बिल्डर की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 33 वर्षीय राम राणा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि राम राणा अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अंगड़ाई लेने के लिए अपने हाथों को पीछे ले गए तो दोनों हाथ मुड़ गए। जिससे वे जमीन पर गिर गए।

यह घटना देख पास खड़े दोस्तों ने सोचा शायद राम मजाक कर रहे हैं। हालांकि जमीन पर गिरने के बाद जब शरीर की हरकत बंद हो गई तो दोस्‍तों को किसी अनहोनी का शक हुआ। जिसके बाद दोस्‍त राम को लेकर सेक्टर 16 जीएमएसएच अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। शुरुआती जांच में इसे हार्ट अटैक से मौत बताया जा रहा है। हालांकि मौत के असल कारणों का पता पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

युवक को नहीं थी कोई बीमारी, घर में था सबसे फिटपुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य था। उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। वह रोजाना दो से तीन घंटे जिम में एक्सरसाइज करने जाता था। वह न तो किसी तरह का नशा करता था और न ही बाहर का खाना खाना पसंद करता था। परिजनों के अनुसार, वह पूरे घर में सबसे हेल्‍दी था, उसे देख कर मोहल्‍ले के दूसरे बच्‍चे भी मोटिवेट होते थे। इसलिए सभी लोग हैरान और परेशान हैं कि ऐसा क्‍या हो गया जो एकाएक राम राणा की मौत हो गई। बता दें कि, बीते दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह की भी अचानक जमीन पर गिर कर मौत हो गई। उन्‍हें भी पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य बताया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited