Chandigarh News: बॉलीवुड निर्देशक 420 के केस में चंडीगढ़ में हुआ गिरफ्तार, कर रखी थी ऐसी धोखाधड़ी

Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में बॉलीवुड फिल्मों के एक निर्देशक अशोक नंदा को गिरफ्तार किया। यह केस चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्‍यक्ति ने दर्ज कराया था। नंदा ने यहां पर एक कोठी का सेकेंड फ्लोर किराए पर ले रखा है, जिसके किराए के तौर पर 7 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया।

बॉलीवुड डायरेक्‍टर चंडीगढ़ में गिरफ्तार।

Chandigarh News: बॉलीवुड फिल्मों के एक निर्देशक को 420 के एक मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फिल्म डायरेक्‍टर अशोक नंदा हैं। इन पर चेक बाउंस का केस है। चंडीगढ़ पुलिस की पीओ एंड समन सेल यूनिट ने सेक्टर-35 स्थित एक कोठी से उसे गिरफ्तार किया। अशोक नंदा यहां किराये पर रहते थे। पुलिस के अनुसार नंदा के खिलाफ कोठी मालिक नीलम गोयल ने चेक बाउंस होने और धोखा देने का आरोप लगाकर एन. आई. एक्ट की धारा 138 और 420 के तहत मामला दर्ज कराया था।

चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म निर्देशक अशोक नंदा ने सेक्टर-35 में एक कोठी के सेकंड फ्लोर को किराए पर ले रखा है। इसके किराए के रूप में कोठी मालिक नीलम गोयल को लाखों रुपये का चेक दे रखा था , जो बाउंस हो गया। इसके बाद नीलम गोयल ने नंदा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने नंदा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नंदा को जिला कोर्ट में पेश किया, जहां पर नंदा के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह कोठी मालिक नीलम को किराया चुका देंगे। जिसके बाद नंदा को कोर्ट से जमानत मिल गई।

अशोक नंदा ने 2007 से किराए पर ले रखा है कोठी का सेकेंड फ्लोर

End Of Feed