'अस्पताल में बम है सभी मरेंगे', चंडीगढ़ के हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी; बाहर लाए गए मरीज

Bomb in Chandigarh: चंडीगढ़ स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में बम होने का ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल प्राप्त होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है।

Bomb Rumors in Chandigarh

चंडीगढ़ में बम की सूचना

Bomb in Chandigarh: चंडीगढ़ के एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को बुधवार को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली, जिसके बाद मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। संस्थान के एक अधिकारी ने दावा किया कि इसी तरह का ईमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के कई अस्पतालों को भेजा गया है। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के परिसर की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। मौके पर पुलिसकर्मियों के अलावा बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

ईमेल पर मिली बम की धमकी

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अपराजिता ने बताया कि अस्पताल को सुबह ईमेल पर बम की धमकी मिली थी। उन्होंने बताया कि उस समय अस्पताल में मरीज, डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों सहित करीब 100 लोग मौजूद थे। डॉक्टर ने बताया कि हमें एक ईमेल मिला। हमारे केंद्र के अलावा देश के कई मनोरोग अस्पतालों को ईमेल भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि अस्पताल में बम है।

यह भी पढे़ं -Breaking : स्कूलों के बाद दहशतगर्दों के निशाने पर म्यूजियम, 15 संग्रहालयों में बम! अफवाह से मचा हड़कंप

एक सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर अपराजिता ने कहा कि हमने ईमेल पुलिस को भेज दिया है। भेजने वाले का नाम पता नहीं चल पाया है। यह ईमेल किसी निजी ईमेल आईडी से भेजा गया है। यह पूछे जाने पर कि ईमेल में और किन अस्पतालों का जिक्र है उन्होंने कहा, "इसमें दिल्ली के कुछ अस्पतालों का, दक्षिण भारत के कुछ अस्पतालों का और रांची के सीआईपी (केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान) का नाम है। उप चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, "ईमेल में लिखा है कि अस्पताल में बम है और सभी लोग मरेंगे।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited