किसान भाइयों से अपील, ऐसी जगह प्रदर्शन करें जहां से केंद्र सरकार को फर्क पड़े; पंजाब के बॉर्डर बंद न करें : सांसद मीत हेयर
आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा है कि उन्होंने हमेशा ही किसानों का समर्थन किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने किसानों से वहां प्रदर्शन करने की अपील की, जहां से केंद्र सरकार पर फर्क पड़ सके। उनका कहना है कि पंजाब बॉर्डर बंद करने से पंजाब को नुकसान पहुंच रहा है।

'आप' सांसद गुरमीत सिंह की किसानों से अपील
'आप' सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही किसानों का समर्थन किया है और आगे भी करेंगे। उनका कहना है कि आज बॉर्डर बंद होने के कारण ऐसा माहौल बना हुआ है कि जो इंडस्ट्री यहां थी, वह भी पंजाब से जा रही है। उन्होंने कहा, इसलिए किसानों से निवेदन किया था कि आप एक तरफ का बॉर्डर खोल दें, क्योंकि इससे दिल्ली में बैठी भाजपा सरकार को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। इससे सीधा नुकसान पंजाब को हो रहा है और पंजाब सरकार का भी सैकड़ों करोड़ राजस्व का नुकसान हो रहा है। धरना प्रदर्शन से इंडस्ट्री भी पंजाब से जा रही है।
उन्होंने कहा, पहले बेरोजगारी की वजह से नौजवान नशे के चंगुल में फंस गए थे। पिछले 20-22 सालों में पंजाब में बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। सरकारी नौकरियां भी कम निकाली गईं। इसके चलते उनकी ऊर्जा सही दिशा में नहीं लग पाई और वे नशे के कुचक्र में फंसकर रह गए। AAP सांसद ने कहा कि आज पंजाब सरकार लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जो ड्रग तस्कर थे, वे आज या तो जेलों में बंद हैं या पंजाब छोड़कर भाग रहे हैं और जो नौजवान नशे के जाल में फंसे हुए थे, उन्हें इससे बाहर निकाला जा रहा है।
उन्होंने पंजाब की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य में उद्योग-धंधे लगाने पर ध्यान नहीं दिया। उनके नेता व्यापार में हिस्से की मांग करते थे। इसलिए इंडस्ट्री राज्य से बाहर चली गई। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार की तारीफ करते हुए कहा, अब आम आदमी पार्टी की सरकार नौजवानों को रोजगार दे रही है। उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि यह आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने के लिए पंजाब में इंडस्ट्री लगना और निवेश आना बहुत जरूरी है।
AAP सांसद ने कहा कि आज पंजाब बहुत पीछे चला गया है। उन्होंने कहा, 2003 तक पंजाब देश की जीडीपी में सबसे अधिक योगदान देने वाले राज्यों में से एक था, जबकि आज हम 19वें नंबर पर चले गए हैं। इसका स्पष्ट मतलब यह है कि हमारी अर्थव्यवस्था गलत दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था तभी मजबूत होगी जब यहां नई उद्योग आएंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।
मीत हेयर का कहना है, मैं खुद किसान परिवार से हूं, इसलिए हमने हमेशा उनका समर्थन किया है। मेरी किसान भाइयों से अपील है कि हम धरना-प्रदर्शन वहां करें, जहां केंद्र सरकार को नुकसान हो। यहां का बॉर्डर बंद करके सिर्फ पंजाब को ही नुकसान होगा। इससे केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जबकि यह सारा मसला केंद्र से संबंधित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

शाहबेरी मार्ग हुआ बंद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों की बढ़ी परेशानी

AAP सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एक महीने में जो काम किया, वो पिछली सरकारें 20 साल में नहीं कर सकी- सिसोदिया

Delhi Budget: दिल्ली का 80 हज़ार करोड़ रुपये का बजट होगा पेश, 'विकसित दिल्ली बजट' थीम पर रहेगा फोकस

कॉमेडियन कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने भेजा समन, विवादित बयान मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

आज का मौसम, 25 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में गर्मी का सितम शुरू, मार्च में मई वाली गर्मी का एहसास, यहां देखें वेदर अपडेट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited