होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

किसान भाइयों से अपील, ऐसी जगह प्रदर्शन करें जहां से केंद्र सरकार को फर्क पड़े; पंजाब के बॉर्डर बंद न करें : सांसद मीत हेयर

आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा है कि उन्होंने हमेशा ही किसानों का समर्थन किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने किसानों से वहां प्रदर्शन करने की अपील की, जहां से केंद्र सरकार पर फर्क पड़ सके। उनका कहना है कि पंजाब बॉर्डर बंद करने से पंजाब को नुकसान पहुंच रहा है।

gurmeet singh.gurmeet singh.gurmeet singh.

'आप' सांसद गुरमीत सिंह की किसानों से अपील

'आप' सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही किसानों का समर्थन किया है और आगे भी करेंगे। उनका कहना है कि आज बॉर्डर बंद होने के कारण ऐसा माहौल बना हुआ है कि जो इंडस्ट्री यहां थी, वह भी पंजाब से जा रही है। उन्होंने कहा, इसलिए किसानों से निवेदन किया था कि आप एक तरफ का बॉर्डर खोल दें, क्योंकि इससे दिल्ली में बैठी भाजपा सरकार को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। इससे सीधा नुकसान पंजाब को हो रहा है और पंजाब सरकार का भी सैकड़ों करोड़ राजस्व का नुकसान हो रहा है। धरना प्रदर्शन से इंडस्ट्री भी पंजाब से जा रही है।

उन्होंने कहा, पहले बेरोजगारी की वजह से नौजवान नशे के चंगुल में फंस गए थे। पिछले 20-22 सालों में पंजाब में बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। सरकारी नौकरियां भी कम निकाली गईं। इसके चलते उनकी ऊर्जा सही दिशा में नहीं लग पाई और वे नशे के कुचक्र में फंसकर रह गए। AAP सांसद ने कहा कि आज पंजाब सरकार लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जो ड्रग तस्कर थे, वे आज या तो जेलों में बंद हैं या पंजाब छोड़कर भाग रहे हैं और जो नौजवान नशे के जाल में फंसे हुए थे, उन्हें इससे बाहर निकाला जा रहा है।

उन्होंने पंजाब की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य में उद्योग-धंधे लगाने पर ध्यान नहीं दिया। उनके नेता व्यापार में हिस्से की मांग करते थे। इसलिए इंडस्ट्री राज्य से बाहर चली गई। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार की तारीफ करते हुए कहा, अब आम आदमी पार्टी की सरकार नौजवानों को रोजगार दे रही है। उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि यह आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने के लिए पंजाब में इंडस्ट्री लगना और निवेश आना बहुत जरूरी है।

End Of Feed