पंजाब में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक
फिरोजपुर में बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। जिसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है। बीएसएफ और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।
BSF जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा (सांकेतिक फोटो)
मुख्य बातें
- हुसैनीवाला बॉर्डर से पाकिस्तानी पकड़ा गया
- पाकिस्तानी नागरिक की उम्र 15 साल है
- लड़के से पूछताछ जारी
Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम किया है। बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक किशोर है। उसे फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती पल्ला मेघा गांव से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया।
पूछताछ में जुटी बीएसएफ और अन्य एजेंसियां
बीएसएफ के अनुसार जवानों ने सुबह के समय सीमा बाड़ के निकट एक व्यक्ति की गतिविधि देखी। अधिकारियों ने बताया कि लड़के ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के उसके मकसद के बारे में जानने के लिए बीएसएफ और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि लड़के की उम्र लगभग 15 वर्ष है। उसे हुसैनीवाला बॉर्डर से पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें - राजस्थान के सवाई माधोपुर में MLA इंद्रा मीणा की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बाल-बाल बचीं विधायक
मंगलवार को एक घुसपैठिए को मार गिराया
इससे पहले एक दिन पहले भी बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार रात को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited