भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर BSF ने ड्रोन की घुसपैठ को किया नाकाम, करोड़ों के ड्रग्‍स को आने से रोका

India-Pakistan Border : BSF के प्रवक्‍ता के मुताबिक, अमृतसर के इंटरनेशनल बॉर्डर अटारी के अंतर्गत आते गांव रत्नखुर्द के पास जवान तैनात थे, इसी दौरान उन्‍हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। रात 9.45 बजे जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

पाकिस्‍तानी ड्रोन को बीएसएफ ने गिराया। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

India-Pakistan Border : पाकिस्‍तान के ड्रग तस्‍करों की साजिश को एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की अमृतसर सीमा पर ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने इसे निशाना बनाते हुए गिरा दिया। बताया गया है कि, ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी बंधी हुई थी, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जिसकी करीब करीब 21 करोड़ रुपए के बीच है। इसके साथ ही टीम के जवानों ने ड्रोन को कब्‍जे में ले लिया है।

BSF जवानों को कामयाबी

BSF के प्रवक्‍ता के मुताबिक, अमृतसर के इंटरनेशनल बॉर्डर अटारी के अंतर्गत आते गांव रत्नखुर्द के पास जवान तैनात थे, इसी दौरान उन्‍हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। रात 9.45 बजे जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन की आवाज तेज होते ही उन्‍होंने उसे ढूंढ़ निकाला। इसके बाद फायरिंग कर उन्‍होंने ड्रोन को गिरा दिया। जवानों ने ड्रोन के गिरते ही देखा कि, उसमें एक किग्रा वाले तीन पैकेट हेरोइन के बंधे हुए थे। जिसकी कीमत इंटरनेयाल बाजार में करीब 21 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। वहीं, बीएसफ प्रवक्‍ता ने ये भी बताया है कि, फायरिंग के बाद ड्रोन कुल तीन हिस्‍सों में बंट गया था। बताया गया है कि, ड्रग्‍स और हेरोइन को जांच के लिए भेज दिया गया है।

End Of Feed