होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chandigarh: 88 साल के बुजुर्ग की चमक उठी किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी, यहां बांटेंगे अपने पैसे

Chandigarh: डेराबस्‍सी में रहने वाले 88 साल के एक बुजुर्ग के किस्‍मत का ताला खुल गया है। बुजुर्ग ने पंजाब डियर लोहड़ी बंपर लॉटरी का पहला पुरस्‍कार यानी पांच करोड़ का इनाम जीता है। ईनाम जीतने वाले बुजुर्ग बीते करीब 40 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं और कई बार छोटी धनराशि भी जीत चुके हैं।

Chandigarh LotteryChandigarh LotteryChandigarh Lottery

लॉटरी टिकट दिखते बुजुर्ग के बेटे और पोते

मुख्य बातें
  • बुजुर्ग ने जीता पंजाब डियर लोहड़ी बंपर लॉटरी का पहला पुरस्‍कार
  • डेराबस्‍सी के एक डेरे में परिवार के साथ रहते हैं ईनामी जीतने वाले बुजुर्ग
  • बजुर्ग पहले भी कई बार जीते चुके हैं लॉटरी में छोटी धनराशि

Chandigarh: धन की देवी मां लक्ष्‍मी कब, कहां और किस पर मेहरबान हो जाए कह नहीं सकते। किस्‍मत का ताला खुलने का एक ऐसा ही मामला चंडीगढ़ के डेराबस्‍सी से सामने आया है। यहां के मुबारकपुर त्रिवेदी कैंप में रहने वाले द्वारकादास ने पंजाब डियर लोहड़ी बंपर लॉटरी का पहला पुरस्‍कार यानी पांच करोड़ का इनाम जीता है। इस लॉटरी टिकट ने पल भर में ही द्वारकादास को करोड़पति बना दिया। लॉटरी लगने के बाद से इस परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। लॉटरी विजेताओं की घोषणा होने के बाद से ही द्वारकादास के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। आस पड़ोस व रिश्तेदारों ने ढोल-नंगाड़े के साथ घर में भंगड़े डालने शुरू कर दिया है।

पंजाब लॉटरी के निदेशक करम सिंह ने इस लॉटरी विजेताओं की घोषणा की। उन्‍होंने बताया की पंजाब राज्‍य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के सभी परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इसमें द्वारका दास ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता है। लॉटरी देने के लिए निर्धारित कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद 30 प्रतिशत टैक्स काटकर यह राशि महंत परिवार को दे दी जाएगी। वहीं, द्वारका दास ने लॉटरी जीतने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब उनके लॉटरी एजेंट ने उन्हें लॉटरी में पांच करोड़ रुपये का पहला इनाम जीतने की जानकारी दे तो एक बार तो उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ। उन्‍हें लगा कि वे सपना देख रहे हैं। इसके बाद उन्‍होंने इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्‍यों को दी। बता दें कि, द्वारकादास डेरा जय सतगुरु बाबा लाल दयाल जी डेरे के महंत हैं।

करीब 40 साल से खरीद रहे टिकट, कई बार जीती छोटी राशिद्वारका दास के दो बेटे हैं। इनका बड़ा बेटा नरेंद्र पास में ही किराना की दुकान चलाता है। वहीं, छोटा बेटा मुकेश एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मुकेश ने बताया कि, उनके पिता पिछले करीब 35-40 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं। इससे पहले भी वे कई बार 1000-2000 तक की छोटी राशि इनाम में जीती है, लेकिन इस बार पांच करोड़ का इनाम जीतने से पूरे परिवार में खुशियां लौट आई हैं। इससे उनके पूरे परिवार का भविष्‍य बदल जाएगा। मुकेश ने बताया कि उनके पिता ने यह लॉटरी टिकट अपने पोते निखिल के साथ जाकर जीरकपुर स्थित एक लॉटरी स्टाल से खरीदी थी। द्वारका दास ने बताया कि, वे लॉटरी में जीते इस धनराशि के कुछ पैसे का उपयोग अपने डेरे के नवीनीकरण पर लगाएंगे। बाकी धनराशि का खर्च परिवार की सहमति के अनुसार किया जाएगा।

End Of Feed