Chandigarh Covid Guidelines 2022: चंडीगढ़ के सभी अस्पतालों में अब मास्क लगाना जरूरी, होगा हर मरीज का कोविड टेस्ट

Chandigarh Covid New Guidelines Rules in Hindi: चंडीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना को लेकर सभी अस्‍पतालों को अलर्ट जारी किय है। इस आदेश में कहा गया है कि अब अस्‍पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्‍ट किया जाएगा। इसके अलावा ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में भी फ्लू के लक्षण दिखने पर टेस्‍ट किया जाएगा। अस्‍पतालों में अब मास्‍क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य हो गया है।

कोरोना को लेकर चंडीगढ़ में अलर्ट

मुख्य बातें
  • अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को कराना होगा कोरोना टेस्‍ट
  • ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों का भी होगा टेस्‍ट
  • अस्‍पताल में मास्‍क और सोशल डिस्टेंसिंग फिर से हुआ अनिर्वाय

Chandigarh Covid New Guidelines Rules in Hindi: कोरोना को लेकर देश में एक बार फिर से अलर्ट जारी हो चुका है। जिसके बाद राज्य सरकारों ने भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। चंडीगढ़ सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड 19 की जांच के लिए अब अस्‍पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्टिंग किया जाएगा। इसमें मरीज के साथ उसकी देखरेख करने वाले व्‍यक्ति का भी कोविड टेस्‍ट किया जाएगा। इसके अलावा ओपीडी के जरिए, अस्‍पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की भी टेस्टिंग की जाएगी। साथ ही पहले की तरह एडमिशन/प्रोसीजर के दौरान अपनाई जा रही नेगेटिव रैपिड एंटीजन टेस्ट की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

संबंधित खबरें

चंडीगढ़ प्रशासन का यह आदेश शहर में मौजूद सभी अस्‍पतालों में लागू होगा। हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार ओपीडी में डॉक्‍टरी सलाह लेने आने वाले लोगों में भी अगर फ्लू के लक्षण दिखें तो उनका भी आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए इन मरीजों को स्क्रीनिंग ओपीडी में भेजा जाएगा। ऐसे मरीजों की जांच के बाद ही आवश्यक ओपीडी ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इन सभी नियमों को फॉलो करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी करना होगा पालनचंडीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को सावधानी के लिए अब एक बार फिर फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे आवश्यक उपाय करने होंगे। इसके अलावा लगातार हाथ धोने/सैनिटाइज करते रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी हॉस्पिटल के हैड ऑफ डिपार्टमेंट्स को अपनी फैकल्टी और स्टाफ को यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है। अधिकारियों के अनुसार अभी यह अलर्ट अस्‍पतालों के लिए ही जारी हुआ है। एक-दो दिन में दोबारा से समीक्षा बैठक के बाद आम नागरिकों को भी इस तरह के गाइडलाइन जारी हो सकते हैं। बता दें कि अभी चंडीगढ़ पूरी तरह से कोविड मुक्‍त है। यहां पर दिसंबर के पहले सप्‍ताह में कोविड के दो मरीज मिले थे, जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed