covid update Chandigarh: पंजाब में कोरोना गाइडलाइन पर सीएम का सख्त निर्देश, प्रशासन दिखाएगा सख्ती
covid update Chandigarh: पंजाब सरकार ने कोरोना कंट्रोल के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्ती बरतने का निर्देश दे दिया है। सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों, सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में फेस मास्क पहनकर जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही राज्य स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम को भी एक्टिव किया जा रहा है।
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम भगवत मान
- राज्य स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम को किया जाएगा एक्टिव
- सार्वजनिक जगहों व ऑफिसों में मास्क लगाकर जाने का निर्देश
- जिला स्तर के अस्पतालों में कोविड टेस्ट बढ़ाने का निर्देश
covid update
सीएम भगवंत मान ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में कोविड टेस्ट की संख्या को बढ़ाया जाए। जिसमें भी कोविड-19 के लक्षण नजर आए, उसका तुरंत जांच करवाएं। सीएम ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों में कोरोना समीक्षा के लिए बैठक कर व्यवस्थाओं को पुख्ता करने को कहा है। इसके अलावा जिला स्तर के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था भी करने को कहा है।
बूस्टर डोज लगवाने का निर्देशसीएम भगवंत मान ने बताया कि जिला स्तर पर कोविड टेस्ट करने वाले सभी अस्पतालों और लैबों को पॉजिटिव और निगेटिव रिजल्ट समेत टेस्टों की डिटेल राज्य सरकार के सीओवीए पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, सीएम ने यह भी कहा कि जो लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगवाने से रह गए हों, वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें। सीएम ने अधिकारियों से इस संबंध में सरकार के फैसले का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
दो महीनों से सकारात्मकता दर 0.1 प्रतिशतमुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में अब तक लिए गए कोरोना टेस्ट की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 2,10,80,032 सैंपल लिए जा चुके हैं। इस समय राज्य में प्रतिदिन औसतन 2,500 आरटी-पीसीआर और आरएटी टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में यह जांच प्रत्येक शनिवार और रविवार को भी की जा रही है। पिछले तीन हफ्ते के रिकार्ड के अनुसार, इन सैंपल का सकारात्मक दर 0.02 प्रतिशत है, वहीं पिछले दो महीनों से सकारात्मकता 0.1 से कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
यूपी में प्रेमिका के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना मुस्लिम युवक, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
सीमा और सचिन की महाकुंभ में आस्था, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited