covid update Chandigarh: पंजाब में कोरोना गाइडलाइन पर सीएम का सख्त निर्देश, प्रशासन दिखाएगा सख्ती

covid update Chandigarh: पंजाब सरकार ने कोरोना कंट्रोल के लिए सख्‍ती शुरू कर दी है। इस संबंध में मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्‍ती बरतने का निर्देश दे दिया है। सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों, सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में फेस मास्क पहनकर जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही राज्य स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम को भी एक्टिव किया जा रहा है।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम भगवत मान

मुख्य बातें
  • राज्य स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम को किया जाएगा एक्टिव
  • सार्वजनिक जगहों व ऑफिसों में मास्‍क लगाकर जाने का निर्देश
  • जिला स्‍तर के अस्‍पतालों में कोविड टेस्‍ट बढ़ाने का निर्देश

covid update Chandigarh: कोरोना कंट्रोल करने के लिए पंजाब सरकार ने सख्‍ती बरतनी शुरू कर दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक कर दोबारा राज्य स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है। साथ ही कोरोना वायरस की ताजा लहर की हर चुनौती से निपटने के लिए पहले ही तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। सीएम ने इस दौरान आम जनता से अनुरोध किया कि, अब समय आ गया है कि एक बार फिर लोग कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों, सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में फेस मास्क पहनकर जाएं।

संबंधित खबरें

सीएम भगवंत मान ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि सभी अस्‍पतालों में कोविड टेस्‍ट की संख्‍या को बढ़ाया जाए। जिसमें भी कोविड-19 के लक्षण नजर आए, उसका तुरंत जांच करवाएं। सीएम ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों में कोरोना समीक्षा के लिए बैठक कर व्यवस्थाओं को पुख्‍ता करने को कहा है। इसके अलावा जिला स्‍तर के सभी अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन और बेड की व्‍यवस्‍था भी करने को कहा है।

संबंधित खबरें

बूस्‍टर डोज लगवाने का निर्देशसीएम भगवंत मान ने बताया कि जिला स्‍तर पर कोविड टेस्ट करने वाले सभी अस्पतालों और लैबों को पॉजिटिव और निगेटिव रिजल्ट समेत टेस्टों की डिटेल राज्य सरकार के सीओवीए पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, सीएम ने यह भी कहा कि जो लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगवाने से रह गए हों, वे जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन लगवा लें। सीएम ने अधिकारियों से इस संबंध में सरकार के फैसले का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed