Chandigarh: स्टाफ नर्स की हत्या के आरोप में पुलिस एएसआई गिरफ्तार, इसलिए की थी हत्या, आज पेशी

Chandigarh: जिंदल अस्पताल की स्‍टॉप नर्स नसीब कौर की हत्‍या करने वाले फरार पुलिस एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपी को पुलिस शानिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। जांच में पता चला है कि आरोपी ने पहले से शादीशुदा होने की बात नसीब को नहीं बताई थी। जब यह जानकारी नसीब को मिली तो दोनों में विवाद हो गया और आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्‍या कर दी।

नर्स की गला दबाकर हत्‍या करने वाला पुलिस एएसआई गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • आरोपी एएसआई ने 13 नवंबर को दिया था हत्‍या की वारदात को अंजाम
  • मृतका के मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को मिले कई अहम सबूत
  • आरोपी पुलिसकर्मी ने मृतका को दिया था धोखा, इसी विवाद में ले ली जान

Chandigarh: चंडीगढ़ के सोहाना इलाके में स्टाफ नर्स नसीब कौर की हत्‍या करने के बाद से फरार चल रहे आरोपी पुलिस एएसआई रशप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम सेक्टर-67 से गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्‍या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही परिवार सहित फरार चल रहा था। पुलिस शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। वहीं, दूसरी तरह पंजाब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्‍शन लेते हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोपी के खिलाफ मृतका के पिता मुख्तियार सिंह की शिकायत पर सोहाना थाने में आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि 13 नवंबर को गांव सोहाना के पास से पुलिस ने 23 वर्षीय नसीब कौर का शव बरामद किया था। नसीब कौर मूलरूप से अबोहर जिले के फाजिल्का की रहने वाली थी और जिंदल अस्पताल सेक्टर-20 पंचकूला में स्टाफ नर्स थी। इस मामले में जांच के बाद एएसआई रशप्रीत सिंह को पुलिस ने हत्‍यारोपी बनाया है। आरोप है कि रशप्रीत ने नसीब कौर की गला दबाकर हत्या कर दी और स्कूटी से शव लाकर सोहाना के पास फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नसीब कौर के गले की हड्डी टूटने का पता चला था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

पहले से शादीशुदा था रशप्रीत, नसीब से छिपाई जानकारीएसएचओ गुरचरन सिंह ने बताया कि, जांच के दौरान नसीब की कॉल डिटेल व मौका-ए-वारदात की सीसीटीवी फुटेज से आरोपित रशप्रीत सिंह के बारे में जानकारी मिली थी। जांच में सामने आया कि आरोपित रशप्रीत सिंह और नसीब कौर रिलेशनशिप में थे। आरोपी रशप्रीत पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने यह बात नसीब कौर को नहीं बताई थी। जब यह बात नसीब को पता चली तो उसने उस पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। नसीब के मोबाइल से दोनों के बीच हुई चैटिंग से कई अहम जानकारी मिली है। बता दें कि पुलिस मुलाजिम रहे रशप्रीत सिंह को इस साल 26 अप्रैल को पंचकूला में हुए एनकाउंटर में गोली लगने के बाद प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल से एएसआई बनाया गया था। पुलिस इस आरोपी को रिमांड पर लेकर अब सबूत जुटाने की कोशिश करेगी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed