Chandigarh News: दिवाली पर घर रोशन करने के लिए पहले से कर लें तैयारी, बिजली कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

Chandigarh News: चंडीगढ़ में रोशनी के पर्व दिवाली के दिन अंधेरा छा सकता है। इस दिन बिजली विभाग की कर्मचारी यूनियन अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। ये कर्मचारी दिवाली पर विशेष ड्यूटी नहीं करेंगे। कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने के साथ सभी शिकायत केंद्रों पर अधिकारियों का पुतला जलाएंगे।

चंडीगढ़ में दिवाली पर घरों में छा सकता है अंधेरा (Representative Image)

मुख्य बातें
  • दिवाली के दिन विशेष ड्यूटी नहीं करेंगे बिजली कर्मचारी
  • मांगे पूरी न होने पर दिवाली के दिन से कर्मचारियों का प्रदर्शन
  • एरियर और आउसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने की मांग

Chandigarh News: दिवाली को रोशनी का त्‍योहार कहा जाता है, लेकिन इस बार दिवाली पर चंडीगढ़ अंधेरे में डूब सकती है। क्‍योंकि इस दिन बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 24 अक्‍टूबर को जहां आम लोग अपने घर को दिए जलाकर रोशन करेंगे, वहीं बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बिजली शिकायत केंद्रों पर ड्यूटी करने की जगह विभाग के अफसरों का पुलता जलाकर प्रदर्शन करेंगे। अपने इस फैसले की घोषणा करते हुए बिजली विभाग की कर्मचारी यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि, प्रशासन उनकी मांगों को नहीं सुन रहा है। ऐसे में वह फिर से संघर्ष शुरू करने जा रहे हैं और इसकी शुरुआत दिवाली के दिन से होगी।

संबंधित खबरें

यूनियन ने बताया कि, अफसरों के अड़ियल व नकारात्मक रवैये के कारण वे यह प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। दिवाली के दिन कोई भी कर्मचारी विशेष ड्यूटी नहीं करेगा। चंडीगढ़ के चारों एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स के अधीन चल रहे 14 बिजली शिकायत केन्द्रों पर पहुंचकर कर्मचारी अधिकारियों के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चल रही इस खींचतान का खामियाजा दिवाली वाले दिन शहर की आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। रोशनी वाले पर्व के दिन लोगों के घरों में अंधेरा छा सकता है।

संबंधित खबरें

कर्मचारी इन मांगों को पूरा किए जाने की कर रहे मांग

संबंधित खबरें
End Of Feed