Chandigarh: गाड़ी में संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव, साथी युवक को पुलिस ने पकड़ा
Chandigarh: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर शताबगढ़ गांव के पास खेतों में खड़ी एक कार में युवती का शव बरामद हुआ है। पंजाब नंबर की लाल रंग की इस कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। युवती की मौत के बाद युवक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ड्रग्स का ओवरडोज बताया जा रहा है।
कार की जांच करती जीरकपुर पुलिस
- पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड्रग्स ओवरडोज से मौत होने की जानकारी
- युवती की मौत के बाद भागने वाले युवक को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा
- डेराबस्सी की रहने वाली थी युवती, खेतों के बीच खड़ी कार में मिला शव
बता दें कि बुधवार को शताबगढ़ गांव के पास खेतों में कार से युवती का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने मृतका की पहचान डेराबस्सी कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय निशा राणा के तौर पर की है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। जिस कार में शव मिला था, वह निशा की ही थी। वहीं, मौके से फरार हुए युवक को पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में निशा के शरीर से किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आज पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मृतका के मोबाइल फोन से मिला ड्रग डीलर का नंबर, 6 बार हुई बातबता दें कि इस घटना का एक चश्मदीद भी पुलिस को मिला है। जिसने कार से निकलकर एक युवक को भागते देखा था। यह देख वह कार के पास पहुंचा तो वहां पर निशा का शव मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जीरकपुर एसएचओ दीपेंद्र सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि निशा राणा मौत से पहले युवक के साथ चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते मॉल गई थी। इसके अलावा निशा के मोबाइल फोन से एक ड्रग डीलर का नंबर भी पुलिस को मिला है। इस नंबर पर 6 बार कॉल कर बात की गई है। पुलिस की एक टीम अब उस ड्रग डीलर को पकड़ने के लिए ढकौली एरिया में छापे मार रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
Kejriwal Security: केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया, भड़की AAP,जानें क्या है वजह
दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो सगी बहन नेशनल खिलाड़ी की मौत-Video
कोहरे ने तोड़ी कमर, इतने शहरों में सैकड़ों फ्लाइट्स पड़ी ठप! यात्रा से पहले टाइम टेबल पर करें क्लिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited