Chandigarh: गाड़ी में संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव, साथी युवक को पुलिस ने पकड़ा

Chandigarh: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर शताबगढ़ गांव के पास खेतों में खड़ी एक कार में युवती का शव बरामद हुआ है। पंजाब नंबर की लाल रंग की इस कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। युवती की मौत के बाद युवक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ड्रग्‍स का ओवरडोज बताया जा रहा है।

कार की जांच करती जीरकपुर पुलिस

मुख्य बातें
  • पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड्रग्‍स ओवरडोज से मौत होने की जानकारी
  • युवती की मौत के बाद भागने वाले युवक को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा
  • डेराबस्‍सी की रहने वाली थी युवती, खेतों के बीच खड़ी कार में मिला शव

Chandigarh: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर शताबगढ़ गांव के पास खेतों में खड़ी एक कार में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर की लाल रंग की इस कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। युवती की मौत के बाद युवक वहां से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ड्रग्‍स का ओवरडोज पता चला है। पुलिस अब हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। पुलिस मामले की ड्रग्स देकर हत्‍या करने के एंगल की भी जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

बता दें कि बुधवार को शताबगढ़ गांव के पास खेतों में कार से युवती का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने मृतका की पहचान डेराबस्सी कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय निशा राणा के तौर पर की है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। जिस कार में शव मिला था, वह निशा की ही थी। वहीं, मौके से फरार हुए युवक को पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में निशा के शरीर से किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आज पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

संबंधित खबरें

मृतका के मोबाइल फोन से मिला ड्रग डीलर का नंबर, 6 बार हुई बातबता दें कि इस घटना का एक चश्‍मदीद भी पुलिस को मिला है। जिसने कार से निकलकर एक युवक को भागते देखा था। यह देख वह कार के पास पहुंचा तो वहां पर निशा का शव मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जीरकपुर एसएचओ दीपेंद्र सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि निशा राणा मौत से पहले युवक के साथ चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते मॉल गई थी। इसके अलावा निशा के मोबाइल फोन से एक ड्रग डीलर का नंबर भी पुलिस को मिला है। इस नंबर पर 6 बार कॉल कर बात की गई है। पुलिस की एक टीम अब उस ड्रग डीलर को पकड़ने के लिए ढकौली एरिया में छापे मार रही है। पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed