Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों पर पानी का बिल पड़ेगा भारी, इतनी फीसदी फिक्स हुई एनुअल रेकरिंग, अप्रैल से लागू
Chandigarh: चंडीगढ़वासियों को एक अप्रैल से पीने के पानी के लिए अधिक जेब ढीली करनी होगी। पिछले साल की गई वॉटर टैरिफ में बढ़ोत्तरी नए वित्त वर्ष में एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसके अलावा निगम ने अब पानी पर लगने वाले एनुअल रेकरिंग में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। अब लोगों को एनुअल रेकरिंग के तौर पर 3 की जगह 5 प्रतिशत देना होगा।

चंडीगढ़ नगर निगम (फाइल फोटो)
- नगर निगम ने की पानी के एनुअल रेकरिंग में बढ़ोत्तरी
- अब लोगों को देना होगा 3 की जगह 5 प्रतिशत
- पिछले साल बढ़ा वॉटर टैरिफ भी अप्रैल से होगा लागू
Chandigarh: चंडीगढ़वासियों को अब पीने के पानी के लिए और अधिक जेब ढीली करनी होगी। लोगों को आगामी 1 अप्रैल से पानी पर अधिक एनुअल रेकरिंग का भुगतान करना होगा। चंडीगढ़ नगर निगम ने एनुअल रेकरिंग में बढ़ोत्तरी कर इसे 5 प्रतिशत कर दिया है। अभी तक यह 3 प्रतिशत थी। एनुअल रेकरिंग में यह बढ़ोत्तरी पानी के साथ सीवरेज पर भी किया गया है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। बढ़े हुए एनुअल रेकरिंग का कुछ संस्थाओं ने विरोध भी शुरू कर दिया है, लोगों का कहना है कि पिछले साल ही पानी के रेट में निगम ने भारी इजाफा किया था, इस साल फिर से बढ़ोत्तरी सही नहीं है।
बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम ने पिछले वर्ष पिछले वर्ष ही शहर में वॉटर टैरिफ में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोत्तरी वित्त वर्ष 2023-24 में लागू होगा। इसके अतिरिक्त एनुअल रेकरिंग में भी 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार चंडीगढ़ नगर निगम शहर में कुल वॉटर बिल पर 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लेती है। इसमें एनुअल रेकरिंग में शामिल है। निगम अधिकारियों ने बताया कि वॉटर टैरिफ में बढ़ोत्तरी भले ही की गई हो, लेकिन एनुअल रेकरिंग में यह बढ़ोत्तरी काफी समय बाद हो रही है। निगम ने इसके पीछे नुकसान को कारण बताया है।
पिछले साल जारी हुआ था वॉटर टैरिफ का नोटिफिकेशनज्ञात हो कि, चंडीगढ़ प्रशासन ने पिछले वर्ष वॉटर टैरिफ के अलग-अलग स्लैब्स में 3 रुपये प्रति किलो लीटर से लेकर 20 रुपये तक की वृद्धि की थी। निगम ने पिछले साल ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, लेकिन नए रेट आने वाले वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से लागू होंगे। पानी के नए रेट्स के अनुसार, 0-15 किलो लीटर पानी के स्लैब पर 3 रुपये प्रति किली अब अतिरिक्त देना पड़ेगा। इसके अलावा 16 से 30 किली पानी के स्लैब्स में 6 रुपये प्रति किली, 31 से 60 किली पानी के स्लैब्स में 10 रुपये प्रति किली और 60 किली से अधिक पानी की खपत पर लोगों को 20 रुपये प्रति किली अतिरिक्त देना होगा। वॉटर टैरिफ और एनुअल रेकरिंग में एक साथ इजाफा लोगों के जेब पर सीधा असर डालेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, मौसम विभाग द्वारा गर्मी की लहर की चेतावनी दर्ज

लखनऊ में भ्रष्टाचार पर करारा एक्शन; पेंशन हेल्प डेस्क पर रंगे हाथ पकड़ी गई महिला कर्मचारी

आधी रात महिला से मिलने पहुंचा प्रेमी, बेटे ने मां के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया

पंजाब में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखी चारपाई; CCTV में कैद हुई घटना

दिल्ली की DEVI बसों को मिलेगा नया रंगरूप; अब नारंगी, पीली और हरी बसें करेंगी सफर आसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited