Chandigarh New Year Traffic Advisory: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नए साल पर बंद किए कई रास्ते, चलेगी स्पेशल ड्राइव

Chandigarh New Year Traffic Advisory: चंडीगढ़ में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक का प्‍लान तैयार कर लिया है। आज रात 10 बजे से 2 बजे तक कई मुख्‍य क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा में ड्रिंक एंड ड्राइविंग के विशेष नाके भी लगाए जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्‍लघंन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्‍पेंड किया जाएगा।

लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते पुलिस के जवान

मुख्य बातें
  • रात 10 बजे से 2 बजे तक शहर के कई क्षेत्र नो व्हीकल्स जोन
  • ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर कार्रवाई के लिए शहरभर में लगेंगे स्‍पेशल नाके
  • एलांते मॉल के सामने वाली सड़क शाम 5 बजे से रहेगा वन-वे ट्रैफिक

Chandigarh New Year Traffic Advisory: चंडीगढ़ में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि आज रात कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शहर में सुरक्षा व ट्रैफिक व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए रात 10 बजे से रात 2 बजे तक शहर के कई सड़कों पर व्हीकल्स का आवागमन पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इन जगहों पर जिन लोगों के घर है, वे वैध आइडेंटिटी कार्ड और रेजिडेंट प्रूफ दिखाकर वाहन ले जा सकेंगे। साथ ही इमरजेंसी वाहनों की एंट्री रहेगी।

इसके अलावा जो लोग नए साल के जश्न के नाम पर सड़कों पर ड्रिंक कर हुड़दंग मचाते हैं, उनके लिए पुलिस ने खास प्‍लान तैयार किया है। ऐसे लोगों से नपिटने के लिए शहर के सभी हिस्‍सों में ड्रिंक एंड ड्राइविंग के विशेष नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस की कुछ टीमों को ड्रिंक एंड ड्राइविंग की सरप्राइज चैकिंग के लिए भी तैनात किया गया है। शहर में इन सभी व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के कारण 5000 जवानों को तैनात किया जाएगा। पार्टी वाले जगहों पर सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

ये सड़के रहेंगी आज रात 10 से 2 तक बंदचंडीगढ़ में आज जिन जगहों पर न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ज्‍यादा भीड़ उमड़ने वाली है, उन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। आज रात 10 बजे से रात 2 बजे तक सेक्टर 7 की इनर मार्केट रोड, सेक्टर 8 की इनर मार्केट रोड, सेक्टर 9 की इनर मार्केट रोड, सेक्टर 10 की इनर मार्केट रोड, सेक्टर 10 के म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के सामने वाली रोड, सेक्टर 17 की इनर मार्केट रोड, सेक्टर 22 में अरोमा लाइट पाइंट से लेकर डिस्पेंसरी के पास स्मॉल चौक तक रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

End Of Feed