Chandigarh: पीजीआई डॉक्टर के घर चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़ ले उड़े 25 तोला सोना

Chandigarh: चंडीगढ़ में चोरों ने पॉश व सुरक्षित इलाकों में शामिल सेक्‍टर-15 के एक बंद घर पर धावा बोलकर 25 तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए। यह घर पीजीआई के एक पूर्व डॉक्‍टर का है। घटना के समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था। इस चोरी में जानकार लोगों के शामिल होने का शक है।

बंद घर पर चोरों ने बोला धावा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • वारदात के समय घर से बाहर गया था डॉक्‍टर का पूरा परिवार
  • चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी किए 25 तोला सोने के जेवर
  • पुलिस ने जब्‍त किए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, जल्‍द खुलासे का दावा

Chandigarh: चंडीगढ़ में चोर अब बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। इनमें पुलिस का डर खत्‍म होता जा रहा है, यही कारण है कि, अब ये शहर के सबसे पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी वारदात करने से नहीं डर रहे। ऐसा ही चोरी का ताजा मामला शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिने जाने वाले सेक्टर-15 से सामने आया है। इस इलाके में ज्‍यादातर उच्‍च प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी रहते हैं। यहां पर कई आईएएस और आईपीएस का भी घर है। चोरों ने यहां पर रहने वाले चंडीगढ़ पीजीआई के एक पूर्व डॉक्‍टर के बंद घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये कीमत का गहना चोरी कर लिया।

संबंधित खबरें

चोरों ने इस वारदात को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि, किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना के समय डॉक्‍टर का परिवार बाहर गया था। घर पहुंचने के बाद जब दरवाजे का ताला टूटा मिला तो चोरी की आशंका हुई। जिसके बाद परिवार ने जब घर की जांच की तो 25 तोला सोने के जेवर गायब मिला। चोरी की शिकायत डॉ. पुनीत सिंघल ने सेक्‍टर-11 थाना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

संबंधित खबरें

चोरी में किसी जानकार के शामिल होने का शक

संबंधित खबरें
End Of Feed