Chandigarh: पीजीआई डॉक्टर के घर चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़ ले उड़े 25 तोला सोना
Chandigarh: चंडीगढ़ में चोरों ने पॉश व सुरक्षित इलाकों में शामिल सेक्टर-15 के एक बंद घर पर धावा बोलकर 25 तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए। यह घर पीजीआई के एक पूर्व डॉक्टर का है। घटना के समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था। इस चोरी में जानकार लोगों के शामिल होने का शक है।
बंद घर पर चोरों ने बोला धावा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- वारदात के समय घर से बाहर गया था डॉक्टर का पूरा परिवार
- चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी किए 25 तोला सोने के जेवर
- पुलिस ने जब्त किए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, जल्द खुलासे का दावा
चोरों ने इस वारदात को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि, किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना के समय डॉक्टर का परिवार बाहर गया था। घर पहुंचने के बाद जब दरवाजे का ताला टूटा मिला तो चोरी की आशंका हुई। जिसके बाद परिवार ने जब घर की जांच की तो 25 तोला सोने के जेवर गायब मिला। चोरी की शिकायत डॉ. पुनीत सिंघल ने सेक्टर-11 थाना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
चोरी में किसी जानकार के शामिल होने का शक
पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वे अपने परिवार के साथ कुछ दिन के लिए शहर से बाहर एक शादी समारोह में गए थे। मंगलवार को जब वे घर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जब अलमारी की जांच की तो उसका भी ताला टूटा था और उसमें रखा 25 तोला सोने के जेवर चोरी हो गया था। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि, इसके अलावा घर से कुछ और कीमती सामान गायब होने का अंदेशा है। डॉक्टर ने बताया कि, इस कॉलोनी में 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं, किसी बाहरी व्यक्ति का इस तरह चोरी करना संभव नहीं है। पुलिस को भी इस चोरी में किसी जानकार के शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, कुछ लोगों पर चोरी का शक है, मामले की जांच की जा रही। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited