Chandigarh Crime: रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से ढाई लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में
Chandigarh Cyber Police: चंडीगढ़ में हुई एक साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया। चंडीगढ़ की साइबर क्राइम पुलिस को इस आरोपी की बहुत दिनों से तलाश थी। पुलिस ने आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर ट्राजिंट रिमांड पर ले लिया गया। साइबर ठग ने एक सेवानिवृत कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी की थी।
ढाई लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
- आरोपी को ट्राजिंट रिमांड पर भेजा गया
- आरोपी ने व्हाट्सएप कॉलिंग पर झांसा देकर की थी ठगी
बता दें कि, मुजफ्फरपुर सीजेएम ने उसे चंडीगढ़ कोर्ट में पेश करने के लिए 72 घंटे के ट्राजिंट रिमांड पर ले जाने के लिए अनुमति दे दी। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। आरोपी साइबर ठग बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस को इसकी तभी से तलाश थी। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कई मामलों के खुलासे की उम्मीद है।
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
सहायक सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, चंडीगढ़ के सेवानिवृत कर्मचारी को व्हाट्सएप कॉलिंग कर साइबर फ्रॉड ने झांसे में ले लिया था। इसके बाद पीड़ित के खाते से ढाई लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में ये रुपये मुजफ्फरपुर के दाता कंबल शाह मजार मोहल्ला के मो.अली रहमान के खाता में ट्रांसफर किए गए थे। मो.अली रहमान ने डेबिट कार्ड के जरिए सभी रुपयों की निकासी कर ली। इस संबंध में 30 सितंबर को चंडीगढ़ के साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
साइबर पुलिस को इससे पहले भी मिली थी सफलता
बता दें बीते महीने अगस्त में दिल्ली से चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों ने एक शख्स से 9 लाख की साइबर ठगी की थी। साइबर ठगों के इस गैंग को दिल्ली से ऑपरेट किया जा रहा था। बता दें कि, चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited