Chandigarh: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर चंडीगढ़ पुलिस करेगी नाकाबंदी, शराब पीकर निकले तो पुलिस करेगी खातिरदारी

Chandigarh: शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सेलिब्रेशन के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग, अपराध व हादसों को रोकने के लिए लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही रैपिड एक्‍शन फोर्स को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। चंडीगढ़ पुलिस 31 दिसंबर की शाम से लेकर एक जनवरी की सुबह तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर नाकेबंदी करेगी।

वाहनों की जांच करती चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस

मुख्य बातें
  • हुड़दंग, अपराध व हादसों को रोकने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती
  • थाना और ट्रैफिक पुलिस के साथ रैपिड एक्‍शन फोर्स भी रहेगी अलर्ट
  • शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर रहेगी चंडीगढ़ पुलिस की खास नाकेबंदी

Chandigarh: चंडीगढ़ शहर में न्यू इयर पार्टी को ध्‍यान में रखकर अलर्ट जारी किया गया है। न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग, अपराध व हादसों को रोकने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा पुलिस की रैपिड एक्‍शन फोर्स को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है। चंडीगढ़ पुलिस 31 दिसंबर की शाम से लेकर एक जनवरी की सुबह तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर नाकेबंदी करेगी। जिससे वाहनों की जांच कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले या हुड़दंग मचाने वाले लोगों को पकड़ा जा सके। साथ ही शहर के सभी पब, बार और डिस्‍को को भी निर्देश जारी कर शोर-शराबा और सुरक्षा का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि नए साल पर हरियाणा, पंजाब व हिमाचल से हजारों युवा न्‍यू ईयर मनाने के लिए चंडीगढ़ पहुंचते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस का खास ध्‍यान रहेगा। चंडीगढ़ एसएसपी मनीषा चौधरी ने बताया कि, अगर कोई सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीता या लापरवाही से ड्राइविंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के अलावा वाहनों की जांच के लिए शहर में ट्रैफिक पुलिस भी अलग से नाके लगाएगी। थाना पुलिस नाके लगाकर शहर में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने का कार्य करेगी। चंडीगढ़ पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी अपराधियों के इनपुट शेयर करेगी, ताकि आसानी से अपराधी को पकड़ा जा सके।

संबंधित खबरें

31 दिसंबर की रात व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed