Chandigarh: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर चंडीगढ़ पुलिस करेगी नाकाबंदी, शराब पीकर निकले तो पुलिस करेगी खातिरदारी
Chandigarh: शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सेलिब्रेशन के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग, अपराध व हादसों को रोकने के लिए लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। चंडीगढ़ पुलिस 31 दिसंबर की शाम से लेकर एक जनवरी की सुबह तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर नाकेबंदी करेगी।
वाहनों की जांच करती चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस
- हुड़दंग, अपराध व हादसों को रोकने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती
- थाना और ट्रैफिक पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी रहेगी अलर्ट
- शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर रहेगी चंडीगढ़ पुलिस की खास नाकेबंदी
बता दें कि नए साल पर हरियाणा, पंजाब व हिमाचल से हजारों युवा न्यू ईयर मनाने के लिए चंडीगढ़ पहुंचते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस का खास ध्यान रहेगा। चंडीगढ़ एसएसपी मनीषा चौधरी ने बताया कि, अगर कोई सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीता या लापरवाही से ड्राइविंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के अलावा वाहनों की जांच के लिए शहर में ट्रैफिक पुलिस भी अलग से नाके लगाएगी। थाना पुलिस नाके लगाकर शहर में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने का कार्य करेगी। चंडीगढ़ पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी अपराधियों के इनपुट शेयर करेगी, ताकि आसानी से अपराधी को पकड़ा जा सके।
31 दिसंबर की रात व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा
चंडीगढ़ पुलिस 31 दिसंबर की रात को शहर के कई प्रमुख स्थानों को व्हीकल फ्री जोन बनाएगी। इन स्थानों पर अगर कोई अपनी कार खड़ी करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-11 इनर मार्केट रोड, सेक्टर-17 इनर मार्केट रोड, सेक्टर-22 और सेक्टर-10 लेयर वैली में वाहर से आने वाले लोग अपने वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे। हालांकि इन सेक्टरों के स्थानीय लोग अपने वाहनों को यहां पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा शहर में अरोमा लाइट पॉइंट से डिस्पेंसरी स्मॉल चौक तक और एलांते के साथ लगती सभी सड़कों पर वाहन पार्क करने पर रोक रहेगी। वहीं, शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट और पब-बार के आसपास भी पुलिस टीमों को तैनात किया जाएगा। जिससे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसी जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited