Chandigarh: पैसे के लिए दोस्तों ने हनीट्रैप में फंसा किया था यूनिवर्सिटी स्टूडेंट का किडनैप, मांगे 50 लाख

Chandigarh: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 20 वर्षीय इंजीनियरिंग स्टूडेंट हितेश भूमरा के अपहरण मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस को जांच में पता चला कि तीनों आरोपी गहरे दोस्‍त हैं। आरोपी राखी ने हितेश को हनीट्रैप में फंसाया था और वही मुख्‍य साजिशकर्ता है। राखी ने ही पार्टी के बहाने हितेश को फ्लैट पर बुलाया और फिर सभी आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया।

मोहाली पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

मुख्य बातें
  • अपहरण में शामिल दो आरोपी एमबीए और एक एमबीबीएस का छात्र
  • साजिश के तहत राखी ने हितेश से दोस्ती कर उसे हनीट्रैप में फंसाया
  • पुलिस ने खरड़ कोर्ट में दायर की चार्जशीट, 2 दिसंबर को आरोपियों की पेशी

Chandigarh: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 20 वर्षीय इंजीनियरिंग स्टूडेंट हितेश भूमरा का किडनैप कर परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं। इस घटना की जांच में जुटी मोहाली पुलिस ने खरड़ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़ित के दोस्‍तों ने पैसे के लालच में पहले पीड़ित को हनीट्रैप में फंसाया। फिर रंजीत नगर के एक किराए के फ्लैट पर बुलाकर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी पीड़ित छात्र को ड्रग्स देकर उसे बेहोश रखते। अपहरण में शामिल तीनों आरोपी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के ही स्टूडेंट थे।

संबंधित खबरें

पुलिस ने इस मामले में एमबीए छात्रा राखी और अजय कादियान एवं एमबीबीएस के छात्र अजय पुनिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ये सभी आरोपी हरियाणा के अलग-अलग जिले के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार इस हनी ट्रैप और अपहरण की मास्टरमाइंड राखी है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 346, 328, 364 ए, 365, 468, 471, 482 और आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालान पेश किया है। तीनों आरोपी अभी जेल में बंद है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिए हैं। बता दें कि पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक लग्जरी कार, 5 मोबाइल फोन, एक पिस्टल और 9 बुलेट बरामद की थी।

संबंधित खबरें

पुलिस ने 48 घंटे में हितेश को करा लिया था बंधक मुक्‍तबता दें कि अगस्त 2022 में यह मामला काफी चर्चित रहा था। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ बैचलर इन इंजीनियरिंग के छात्र हितेश को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण कर लिया था। पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट के अनुसार तीनों आरोपी पुराने फ्रेंड्स थे और साथ पढ़ते थे। इस पूरे मामले की साजिश राखी ने आरोपी अजय कादियान के कहने पर रची थी। राखी ने पहले हितेश से दोस्ती की। यह दोस्ती जब गहरी होने लगी तो राखी ने साजिश के अनुसार हितेश को बताया कि घर पर एक पार्टी रखी हुई है। जब हितेश बताई गई जगह पहुंचा तो तीनों ने मारपीट कर उसे बंधक बना लिया। हितेश जब होश में आता तो चिल्लाने लगता, इसलिए ये आरोपी उसे ड्रग्स के नशे में बेहोश रखते। इसी दौरान आरोपियों ने हितेश के परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपये की मांग भी की। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। घटना की जानकारी मिलने के 48 घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हितेश को बंधन मुक्त करा लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed