Chandigarh: नशे में नाश, प्लंबर शराब पीकर पहुंचा काम पर, ठेकेदार ने टोका तो तोड़े दोनों पैर

Chandigarh Crime: चंडीगढ़ के सलामपुर गांव में कंट्रक्‍शन का काम कर रहे एक कंपनी के ठेकेदार पर उसके ही कर्मचारी ने हमला कर दोनों टांग तोड़ दी। आरोपी कर्मचारी कंपनी में प्लंबर का काम करता था और वह शराब पीकर काम पर पहुंचा था। इस बात पर टोकने पर उसने ठेकेदार पर लोहे के रॉड से हमला बोला दिया।

चंडीगढ़ में कर्मचारी ने तोड़े अपने ठेकेदार के दोनों पैर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सलामपुर गांव के एक सोसायटी में कंस्ट्रक्‍शन का काम कर रही है कंपनी
  • शराब के लिए टोकने पर गाली गलौज कर आरोपी चला गया था वहां से
  • आरोपी लोहे की रॉड से तब तक करता रहा वार, जब तक टूट नहीं गए पैर

Chandigarh Crime: नशा सर्वनाश का कारण माना जाता है। नशे की गिरफ्त में आकर व्‍यक्ति को सही गलत का पता नहीं चल पाता है। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में सामने आया है। यहां शराब पीकर काम पर पहुंचे एक प्लंबर को जब उसके ठेकेदार ने टोका तो उसने गुस्से में आकर ठेकेदार पर हमला बोल दिया और उसकी दोनों टांग तोड़ डाली। यह पूरा मामला चंडीगढ़ के सलामपुर गांव का है। पुलिस ने पीड़ित ठेकेदार नाजर सिंह की शिकायत पर उसकी कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है।

संबंधित खबरें

चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपित की पहचान कुराली के कालेवाल गांव निवासी गुरदीप सिंह उर्फ मनी के तौर पर की है। पीड़ित नाजर सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि, वह पंजाब के जिला संगरूर के मकौड़ साहिब गांव का रहने वाला है। उसकी कंपनी गांव सलामपुर में स्थित एक सोसायटी में कंस्ट्रशन का काम कर रही थी। उसकी कंपनी में गुरदीप सिंह प्लंबर का काम करता है। नाजर सिंह ने बताया कि, वह शराब पीकर काम पर आया तो मैंने उसे टोक दिया। जिस वजह से दोनों के बीच बहसबाजी भी हो गई। गाली गलौज के बाद वह वहां से चला गया और वह भी अपने कमरे में आकर लेट गए।

संबंधित खबरें

कमरे में घुस कर लोहे की रॉड से बोला हमला

संबंधित खबरें
End Of Feed