Chandigarh: चंडीगढ़ में तय हुआ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग का रेट, इतने पैसे में करा सकेंगे बैटरी फुल चार्ज

Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को चार्ज करने का रेट तय कर दिया है। चंडीगढ़ में अब ईवी को माडरेट चार्जिंग करने पर आठ रुपये और फॉस्ट चार्जिंग स्टेशन पर 10 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से वाहन की बैटरी स्वैप करवाने पर 11 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। प्रशासन का दावा है कि, यह रेट पूरे देश में सबसे कम है।

चंडीगढ़ में ई-वाहन का चार्जिंग रेट जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ को देश का पहला जीरो एमिशन सिटी बनाने का लक्ष्‍य
  • चंडीगढ़ में ईवी चार्ज करने के लिए 9 और 10 रुपये प्रति यूनिट रेट
  • ईवी की बैटरी स्वैपिंग कराने पर देना होगा प्रति यूनिट 11 रुपये चार्ज

Chandigarh: चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन आए दिन नई-नई योजनाएं लेकर आ रहा है। बीते माह ईवी पॉलिसी की नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अब इन वाहनों के चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग के रेट भी तय कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ में अब ईवी की माडरेट चार्जिंग करने पर आठ रुपये और फॉस्ट चार्जिंग स्टेशन पर 10 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, अगर वाहन चालक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से वाहन की बैटरी स्वैप करवाते हैं तो इसके लिए उन्‍हें 11 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन का दावा है कि, ईवी चार्जिंग और बैटरी स्‍वैपिंग का यह रेट पूरे देश में सबसे कम है।

चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी के सीईओ देबेंद्र दलाई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, प्रशासन द्वारा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो टेंडर हुआ था, उसमें बेहद कम चार्जिंग और स्वैपिंग रेट मिला है। चंडीगढ़ में जो रेट घोषित किया गया है, उस रेट पर फिलहाल पूरे देश में कहीं भी ईवी चार्ज नहीं होता। इससे आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

दो साल में चंडीगढ़ के हर सेक्टर में होगा चार्जिंग स्टेशन

End Of Feed