Chandigarh: इस बार चंडीगढ़ कार्निवल होगा बेहद खास, डबल डेकर बस में फ्री यात्रा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Chandigarh: चंडीगढ़ कार्निवल कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्निवल में आने वाले लोगों को इस बार कई खास चीजें देखने को मिलेगी। कार्निवल में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्निवल में एडवेंचर पार्क, फूड स्टाल, म्यूजिकल नाईट्स समेत कई कार्यक्रम होंगे। साथ ही लोगों को डबल डेकर बस में फ्री घूमने का मौका भी मिलेगा।

चंडीगढ़ की डबल डेकर बस में घूमते लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कार्निवल में होगा एडवेंचर पार्क, फूड स्टाल, म्यूजिकल नाईट्स
  • 2 से 4 दिसंबर तक तीन दिनों तक चलेगा यह कार्निवल
  • म्यूजिकल नाईट्स में पहुंचेंगे बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर

Chandigarh: चंडीगढ़ में इस समय कार्निवल की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे इस कार्निवल को हर साल चंडीगढ़ टूरिज्म डिपार्टमेंट और आर्ट्स कॉलेज मिलकर सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में आयोजित करते हैं। इस बार कार्निवल में आने वाले लोगों को कई खास चीजें देखने को मिलेगी। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्निवल में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्निवल में एडवेंचर पार्क, फूड स्टाल, म्यूजिकल नाईट्स समेत कई कार्यक्रम होंगे। इन सभी तैयारियों के लिए पर्यटन विभाग और आर्ट्स कॉलेज के सैकड़ों छात्र दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

बता दें कि, इस बार 2 से 4 दिसंबर तक चलने वाला चंडीगढ़ कार्निवल दो साल बाद आयोजित हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 में इस कार्निवल का आयोजन हुआ था। इसके बाद कोरोना आ जाने से बीते दो साल से इसका आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार शहर के लोग बेसब्री से कार्निवल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पहली बार यह चंडीगढ़ कार्निवल बिना झूलों के होगा। बीते सितंबर माह में झूला टूटने के हादसे के कारण इस बार कार्निवल में झूले लगाने की परमिशन नहीं दी गई है।

कार्निवल में इस बार यह होगा खासइस बार के कार्निवल में आने वाले लोगों को पर्यटन विभाग हॉप ऑन हॉप ऑफ डबल डेकर बस की मुफ्त सवारी कराएगा। इस बस से लोग यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट कैपिटल कांप्लेक्स, बोटेनिकल गार्डन, सुखना लेक, सेक्टर-42 की न्यू लेक और कलाग्राम में म्यूजिकल नाइट्स घूम सकेंगे। कार्निवल के तहत इन सभी जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के निदेशक हरगुनजीत कौर ने बताया कि, कार्निवल में म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन होगा। जिसमें बड़े बॉलीवुड और पंजाबी गायकों को बुलाया गया है। इसमें दो दिसंबर को जहां पंजाबी सिंगर हरजीत हरमन, 3 दिसंबर को बब्बल राय और जस्सी गिल पहुंचेंगे। वहीं, 4 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शान म्यूजिकल नाइट होगी। इसके अलावा पारंपरिक कार्निवल में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, असम, सिक्किम, मणिपुर और तेलांगना से आए कलाकार भी लोक संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। प्रशासन की तरह से कार्निवल में सुरक्षा के भी पूरे उपाय किए गए हैं।

End Of Feed