Chandigarh: चंडीगढ़ में ड्रग्स स्मगलिंग पर हैरान करने वाला खुलासा, घी के डिब्बे में भेजी जाती थी हेरोइन
Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में एक बड़े ड्रग्स स्मगलिंग रैकेट का खुलासा हुआ है। यह गिरोह घी, दूध और क्रीम के डिब्बे में भरकर हेरोइन का सप्लाई करता था। पुलिस ने इस मामले में दो स्मगरों को गिरफ्तार कर अब तक 2.265 किलो हेरोइन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, इस रैकेट में कई और आरोपी जुड़े हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ड्रग्स सप्लायर
- आरोपियों के पास से अब तक 2.265 किलो हेरोइन बरामद
- एक आरोपी पर पहले से दर्ज है 15 से अधिक मामले
- ड्रग्स सप्लाई करने के बदले रोजाना मिलते थे 5 हजार रुपये
चंडीगढ़ एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया, क्राइम सेल की टीमें अब इस पूरे रैकेट को तोड़ने में लगी हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि, इस पूरे रैकेट में कई लोग शामिल है। गिरोह के सदस्य दूध और घी के डिब्बे या फिर क्रीम के डिब्बे में हेरोइन की सप्लाई करते थे। एसएसपी ने बताया कि, घी के डिब्बे में ही अजय के पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। डिब्बे को इस तरह से पैक किया गया था कि, उसे खोलने पर सिर्फ घी ही दिखाई पड़ता था। इस डिब्बे के निचले हिस्से की बनावट में हेरोइन को छिपाया जाता था। इसी तरह दूध और क्रीम के डिब्बे के निचला हिस्से में भी हेरोइन रखकर सप्लाई की जाती थी।
आरोपी हर माह बदल देते थे अपने फोन्सपुलिस के अनुसार, आरोपी अजय कुमार रायपुर खुर्द में किराया का मकान लेकर रहता था। यह अमित के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई करता था। इसके बदले अमित अजय कुमार को पांच हजार रुपये रोज देता था। दोनों आरोपी पुराने दोस्त है। पहले दोनों अंबाला रेलवे स्टेशन के बाहर फल की रेहड़ी लगाते थे। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि, ये दोनों आरोपी पिछले आठ से नौ महीने से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। इन आरोपियों के पास से पुलिस को छह मोबाइल फोन भी मिले है। इन सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्रग्स के कस्टमर से संपर्क करने के लिए होता था। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी इन फोन्स का इस्तेमाल सिर्फ एक माह तक ही इनका इस्तेमाल करते और फिर दूसरा फोन ले लेते थे। पुलिस को जांच में पता चला है कि, आरोपी अमित पर पहले ही 15 मामले दर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited