Chandigarh Crime: पुलिसकर्मी के बेटे ने सुखना लेक पर प्रेमिका का घोटा गला, शादी बनी वजह

Chandigarh Crime: सुखना लेक पर अपनी प्रेमिका की चुन्नी से गला घोटकर हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान होशियरपुर निवासी जगरूप के रूप में हुई है। आरोपित के पिता पंजाब पुलिस में तैनात थे और बीते दिनों उनकी मौत हो चुकी है। यह आरोपी उनकी जगह पर पुलिस में नौकरी पाने वाला था।

चंडीगढ़ में प्रेमिका की हत्‍या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मृतका चाहती थी आरोपी से शादी करना, बना रही थी दबाव
  • आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से सुखना लेक पर लाकर की हत्या
  • मृतका जालंधर की रहने वाली और आरोपी होशियरपुर का

Chandigarh Crime: चंडीगढ़ के प्रसिद्ध सुखना लेक पर एक युवती की उसकी ही चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका और हत्‍या का आरोपी प्रेमी-प्रेमिका थे। पुलिस ने हत्‍या आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान होशियरपुर निवासी जगरूप के रूप में की है। आरोपित के पिता पंजाब पुलिस में तैनात थे और बीते दिनों उनकी मौत हो चुकी है। पुलिस जांच में पता चला है कि, आरोपी जगरूप और मृतका समय से रिलेशनशिप में थे। मृतका आरोपी से शादी करना चाहती थी, इसलिए वह जगरूप पर लगातार दबाव डाल रही थी। वहीं, आरोपी जगरूप मृतका से शादी नहीं करना चाहता था, इसलिए उसे रास्‍ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सुखना लेक पर लाकर उसकी हत्या कर दी।

संबंधित खबरें

चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, आरोपी से हुई पूछताछ और अभी तक की जांच में पता चला है कि, आरोपी जगरूप होशियरपुर से पहले युवती को लेने के लिए जालंधर गया और वहां से उसे लेकर चंडीगढ़ आया। यहां पर वह उसे शहर घुमाते-घुमाते सुखना लेक पर लेकर चला गया। इस लेक के रेगुलेटरी एंड पर एकांत पाकर उसने पीछे से युवती की चुन्नी की मदद से उसकी गला घोंट कर हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

संबंधित खबरें

आरोपी को अपने पिता की जगह पर मिलने वाली थी पुलिस की नौकरी चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद जांच करते हुए आरोपित को गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल-32 से पास से सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आरोपित से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपित जगरूप के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे और ड्यूटी के दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गई है। यह आरोपी अपने पिता की जगह पर अनुकंपा के आधार पर पुलिस की नौकरी पर जल्‍द ही लगने वाला था। पुलिस ने बताया कि, मृतका जालंधर में ही एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। मृतका अपने घर जाने की बात कहकर निकली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed