Chandigarh: अब आप भी खरीद सकते हैं हरियाणा सीएम को मिले उपहार, लॉन्च हुआ मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल

Chandigarh: हरियाणा सरकार ने एक बड़ी पहल की है। सीएम के मिले उपहारों को अब देश का कोई भी नागरिक खरीद सकता है। इन उपहारों की ऑनलाइन नीलामी के लिए राज्‍य सरकार ने मुख्‍यमंत्री उपहार पोर्टल शुरू किया है। यह पोर्टल नीलामी के लिए 28 फरवरी तक खुला रहेगा। बोली दाताओं को मुख्‍यमंत्री खुद उपहार सौंपेंगे।

CM Manohar Lal

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • उपहारों का बेस प्राइज पांच हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक
  • देश का कोई भी नागरिक ले सकता है इस नीलामी में हिस्‍सा
  • मुख्‍यमंत्री बोली दाताओं को खुद करेंगे उपहार वितरण

Chandigarh: हरियाणा सरकार ने एक बड़ी योजना शुरू की है। अब देश का कोई भी नागरिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिले उपकारों को ऑनलाइन खरीद सकता है। इन उपहारों की नीलाम के लिए राज्‍य सरकार ने मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल शुरू कर दिया है। इसी पोर्टल के माध्‍यम से सभी उपहारों की ऑनलाइन तरीके से बोली लगाकर खरीदा जा सकता है। मुख्‍यमंत्री को मिले इन उपहारों की कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये बेस प्राइज रखा गया है। इनका प्राइज बोली लगाने के साथ बढ़ता जाएगा। जो सबसे ज्‍यादा बोली लगाए, उसे उपहार भेंट किया जाएगा। इन उपहारों को मुख्‍यमंत्री बाद में एक समारोह में खुद देंगे।

मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल की शुरुआत मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने संत कबीर कुटीर में की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जीवन में मिले सभी उपहारों की नीलामी पोर्टल के माध्यम से कर मिली धनराशि को ‘नमामि गंगे सफाई अभियान’ के लिए देते हैं, उसी तरह मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को नीलाम कर अर्जित धनराशी को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा। बाद में इस राशि से राज्‍य में कई सामाजिक कार्य शुरू किए जाएंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि, इस पोर्टल पर सभी उपहारों का बेस प्राइज दिया गया है, बोली दाता चाहे तो इन उपहारों को कोरियर से भी प्राप्त कर सकता है।

उपहारों की नीलामी होगी 28 फरवरी तक

महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि, अब इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत हो गई है। इच्‍छुक लोग 28 फरवरी तक अपनी पसंद के उपहारों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस पोर्टल को हर साल तीन से चार बार चरणबद्व तरीके खोला जाएगा। इस पोर्टल पर अभी नीलामी के लिए 51 उपहारों को रखा गया है। देश का कोई भी नागरिक cmuphaarhry.com पर अपना पंजीकरण कराने के बाद इन उपहारों की नीलामी में भाग ले सकता है। इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 7087513186 नंबर भी जारी किया गया है। नीलामी के बाद चंडीगढ़ में इन उपहारों को मुख्‍यमंत्री द्वारा बोली दाताओं को वितरित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited