Chandigarh: गले पर चाकू लगा लूट लिए लाखों, पर 10 घंटे में तीन को दबोचे गए

Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्‍टर 56 में सरेआम लूटपाट का मामला सामने आया है। सुबह की सैर पर गए एक व्‍यक्ति से तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल, घड़ी और अंगूठी लूट ली। घटना के बाद तीनों आरोपी जंगल में भाग गए। पुलिस ने पूरे जंगल की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को 10 घंटे के अंदर ही दबोच लिया।

सरेराह लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बदमाशों ने सुबह सैर पर गए व्‍यक्ति से घर के सामने की लूटपाट
  • बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट लिए मोबाइल, घड़ी और अंगूठी
  • पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को जंगल से दबोचा


Chandigarh: चंडीगढ़ में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बेखौफ बदमाश सरेआम चलते लोगों को लूट का शिकार बना रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सेक्टर-56 में सामने आया है, यहां पर सुबह घर के पास सैर करने निकले एक व्यक्ति को तीन बदमाशों ने रोक लिया और चाकू के दम पर उनका लाखों रुपये कीमत का मोबाइल, घड़ी व अंगूठी लूटी ली। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से जंगल की तरफ भाग गए। इन लुटेरे आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल था। घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे जंगल एरिया की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को 10 घंटे के अंदर ही दबोच लिया।

संबंधित खबरें

लूट की यह घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हुई। इस मामले में सेक्टर-56 में रहने वाले आकाश ने सेक्टर 39 पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे जंगल की घेराबंदी कर दी गई। एसएचओ 39 इरम रिजवी ने बताया कि, पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपितों को जंगल के अंदर से दबोच लिया है। यह आरोपी वहां एक झाड़ी में छिपे बैठे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सामान और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम ने जंगल एरिया की घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिग को देर शाम बाल सुधार गृह भेज दिया।

संबंधित खबरें

बदमाशों ने झगड़े में उलझाकर की लूट

संबंधित खबरें
End Of Feed