Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में शीतलहर, कोहरा और ठिठुरन का ट्रिपल अटैक, हाड़ कंपा रही ठंड
Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ के लोग इस समय शीतलहर, कोहरा और ठिठुरन का ट्रिपल अटैक झेल रहे हैं। ठंड की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने नए साल के साथ कड़ाके की ठंड शुरू होने की चेतावनी दी है। 29 दिसंबर की रात को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में एकबार फिर से बड़ा बदलाव होगा।
चंडीगढ़ में शीतलहर, कोहरा और ठिठुरन का ट्रिपल अटैक
- चंडीगढ़ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 7.5 डिग्री रहा
- 29 दिसंबर की रात को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में होगा बड़ा बदलाव
- धुंध और कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स का भी शेड्यूल बिगाड़ा
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह धुंध छाई रहेगी। हालांकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन 29 दिसंबर की रात से मौसम में एकबार फिर से बड़ा बदलाव होगा। पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों में जमकर बर्फबारी और चंडीगढ़ समेत कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इससे ठंड का प्रकोप में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग पश्चिमी विक्षोभ सर्दी में आने वाले उस तूफान को कहता है, जो वायुमंडल की ऊंची तहों में अंडमान सागर और भूमध्य सागर से नमी एकत्रित कर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी और वर्षा करता है।
धुंध ने ट्रेन और फ्लाइट्स का भी शेड्यूल बिगाड़ाधुंध और कोहरे का असर सार्वजनिक परिवहन पर भी बुरी तरह से पड़ा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से जहां ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं, वहीं फ्लाइट भी डिले हैं। मंगलवार को धुंध के कारण शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग सभी फ्लाइट कई घंटे लेट रही। एयरपोर्ट के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने बताया कि सुबह के समय धुंध के कारण फ्लाइट डिले हो रही हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाली फ्लाइट्स देर से आने की वजह से भी यहां से उड़ान भरने में देरी हो रही है। मंगलवार को चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट ने सुबह 6:15 बजे की जगह सुबह 7:02 बजे उड़ान भरी। वहीं, दिल्ली जाने वाली सुबह 6:30 बजे की फ्लाइट ने 11:38 बजे उड़ान भरी। इसी तरह श्रीनगर और कुल्लू जाने वाली फ्लाइट 1-1 घंटे लेट और बेंगलुरु व लेह की फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited